Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

‘UPA सरकार’ द्वारा छोड़ा गया आतंकी निकला पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड

पाकिस्तान के साथ रिश्तों सुधारने के लिए यूपीए सरकार ने 2010 में शाहिद लतिफ नाम के जैश आतंकी को रिहा कर दिया था जिसका अंजाम ये हुआ कि भारत को इस साल जनवरी में पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले से रुबरु होना पड़ा।

खबर के मुताबिक, लतीफ़ नामक इस आतंकी ने ही फिदाइन दस्ते को हैंडल किया और पठानकोट में आतंकी हमले को अंजाम दिया।

पठानकोट आतंकी हमले के मास्टरमाइंड में उस शख्स का नाम भी शामिल है जिसे साल 2010 में यूपीए सरकार ने पाकिस्तान से रिश्ते सुधारने की बात कहकर रिहा कर दिया था। जैश के इसी आतंकी ने पठानकोट हमलों के दौरान फिदायीन स्क्वॉड को हैंडल किया था।

ये सारे आतंकवादी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिद्दीन और जैश-ए मोहम्मद के थे। पठानकोट हमले का फिदायीन अटैक हैंडलर शाहिद 11 साल तक भारतीय जेल था।

पठानकोट हमले में की जा रही जाँच के बात ये सामने आया कि लतीफ सबको ट्रेनिंग देने के अलावा अन्य जानकारियां दे रहा था।

1999 में इंडियन एयरलाइन्स का प्लेन हाईजैक करने के बाद भी आतंकियों ने लतीफ़ की रिहाई की मांग की थी लेकिन अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार ने इन 31 आतंकियों को नहीं छोड़ा था और मसूद अजहर को रिहा किया था। उसके बाद इंडियन एयरलाइन्स की प्लेन को आतंकियों ने छोड़ा था।

Related posts

एक रेल कर्मचारी का बेटा बना दुनिया का सबसे अमीर आदमी !

Vasundhra
8 years ago

भारत पाकिस्तान सीमा पर बढ़ी आतंकवादी गतिविधियाँ!

Prashasti Pathak
8 years ago

महाराष्ट्र सरकार ने धार्मिक तस्वीरों को सरकारी दफ्तरों से हटाने का नोटिस वापस लिया!

Prashasti Pathak
8 years ago
Exit mobile version