जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने पुलिस दल पर ग्रेनेड फेंका है। ख़बरों के अनुसार यह घटना सोपोर में जम्मू-कश्मीर बैंक के पास की है। इस हमले में 4 पुलिसवालों के घायल होने की सूचना है।
आतंकियों ने पुलिस दल पर फेंका ग्रेनेड-
- जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने सोपोर में जम्मू-कश्मीर बैंक के करीब ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ।
- खबरों के अनुसार जब पुलिस दल पैट्रोलिंग पर थी।
- इस ब्लास्ट में 4 पुलिस वालों के घायल होने की सूचना मिली है।
- मिल रही जानकारी के अनुसार सोपोर पुलिस स्टेशन के बाहर ग्रेनेड लगाया गया था।
- इस हमले में घायल चारों जवानों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।
- हमले में घायल पुलिस वालों की पहचान नूर मुहम्मद, अब्दुल रहमान, बिलाल अहमद और गुलाम हसन के रूप में हुई है।
- पुलिस ने हमलवारों को ढूँढने के लिए अभियान जारी कर दिया है।
- हालांकि आतंकियों के इरादे क्या था इसकी कोई जानकारी नहीं है।
- साथ ही इस हमले की ज़िम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है।
- इससे पहले भी नोटबंदी के बाद से ही आतंकी लगातार बैंकों पर हमला कर लूट करते रहे हैं।
यह भी पढ़ें: राजस्थान: अभ्यास के दौरान फटा मोर्टार, नौ जवान घायल!
यह भी पढ़ें: सुखोई-30: पायलट का खून से सना जूता और आधा जला पैन कार्ड बरामद!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#grenade blast
#India News
#Jammu and Kashmir
#Jammu and Kashmir Bank
#jammu and kashmir bank sopore
#jammu and kashmir police
#jammu kashmir bank
#Latest News
#national news
#national news in hindi
#police party
#police party jammu and kashmir
#sopore
#Sopore attack
#sopore police station
#Terrorist Attack
#terrorist attacks
#terrorists
#आतंकी हमला
#कश्मीर
#जम्मू कश्मीर बैंक
#जम्मू-कश्मीर
#पुलिसवाले
#सोपोर