जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया है। आंतकियों ने जेएण्डके बैंक के पुलवामा में अरिहाल स्थित ब्रांच को निशाना बनाया। जहां से आतंकी 13.38 लाख रूपये लूट आंजम देकर फरार हो गए। पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां इस घटना के बाद चौकस हो गई है।
नई करेंसी लेकर फरार :
- अरिहाल में गुरूवार को जम्मू कश्मीर बैंक की शाखा पर चार-पांच हथियारबंद आतंकियों ने धावा बोल दिया।
- हाथियारबंद आतंकी फायरिंग करते हुए बैंक में दाखिल हुए।
- बैंक से हाथियारबंद आतंकियों ने 13.38 लाख रूपये की लूट को अंजाम दिया।
- इसमें 11.15 लाख रूपये नई करेंसी और 2.23 लाख रूपये की पुरानी करेंसी शामिल है।
- इससे पहले भी आंतकी लूट की कई वारदात अंजाम दे चुके है।
- पिछले महीने बड़गाम जिले में जम्मू कश्मीर बैंक की शाखा में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था।
- जिसमें बैंक से 12 लाख रूपये की लूट की गई थी।
- इस लूट का लिंक लश्कर-ए-तैयबा से निकला था।
- मामले में पकड़े गए संदिग्ध इस आंतकी संगठन के लिए जमीन स्तर पर काम करते थे।
- वहीं बड़गाम जिले के पोश्कार इलाके में जम्मू कश्मीर बैंक की शाखा को लूटने की कोशिश की गई थी।
- हालांकि इस लूट को नाकाम कर दिया गया था।
- 8 नवंबर से लागू नोटबंदी के बाद से जम्मू-कश्मीर में बैंक लूट की वारदात बढ़ती जा रही है।
- पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि इसके पीछे आतंकी संगठनों का हाथ है।