Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

ताकतवर देशों की फेहरिस्त में भारत का 6वाँ स्थान!

india 6 strongest country the amrican intrest

अमेरिका की एक पत्रिका ने विश्व के सभी राष्ट्रों की ताकत का अंदाजा लगाते हुए एक फेहरिस्त जारी की है. जिसके तहत विदेश नीति से जुड़ी वर्ष 2017 के 8 शक्तिशाली राष्ट्रों की सूची में भारत को छठा स्थान दिया गया है.

अमेरिका को मिला पहला स्थान :

  • USA की एक पत्रिका द्वारा विश्व के सबसे शक्तिशाली देशों के आंकलन की एक फेहरिस्त जारी की है.
  • जिसके तहत 8 शक्तिशाली देशों की लिस्ट में भारत 6वें नंबर पर है.
  • बता दें कि इस सूची में अमेरिका पहले पायदान पर है.
  • जिसके बाद चीन व जापान को संयुक्त तौर पर दूसरा स्थान मिला है.
  • इसके अलावा रूस (चौथे) व जर्मनी (पांचवें) साथ ही भारत को छठे स्थान पर रखा गया है.
  • जबकि ईरान को सातवें व इस्राइल को आठवें पायदान पर रखा गया है.
  • द अमेरिकन इंट्रेस्ट मैगजीन ने 8 वैश्विक ताकतों से जुड़ी अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा,
  • जापान की तरह विश्व के शक्तिशाली देशों की सूचियों में अक्सर भारत की अनदेखी कर दी जाती है.
  • परंतु वैश्विक मंच पर इसका स्थान महत्वपूर्ण व उल्लेखनीय है.
  • मैगज़ीन के अनुसार भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है,
  • जहां अंग्रेजी बोलने वाली दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी रहती है.
  • इसके साथ ही यह विविधता से परिपूर्ण और तेजी से आगे बढ़ती आर्थिक ताकत है.

 

Related posts

आबू-धाबी के युवराज आज से भारत दौरे पर, गणतंत्र दिवस पर होंगे मुख्य अतिथि!

Vasundhra
8 years ago

श्रीनगर में दंगल गर्ल ज़ायरा वसीम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

Namita
8 years ago

भोपाल एनकाउंटर में मारा गया मुजीब शेख अहमदाबाद ब्लास्ट का मुख्य आरोपी !

Prashasti Pathak
8 years ago
Exit mobile version