हाल ही में देश में नोटबंदी के बाद लोगों को पेश आ रही भारी दिक्कतों के चलते सरकार ने एक पहल की है. जिसके तहत अब देश के सभी पेट्रोल पंपों पर स्वाइप मशीन से कैश मिलने की सुविधा की शुरूआत हुई हैं.
कई पंप मालिक थे अंजान :
- देश में कैश की कमी को देखते हुए सरकार ने एक अहम निर्णय लिया है.
- इस निर्णय के तहत अब सभी पेट्रोल पंपों पर स्वाइप मशीन द्वारा कैश निकला जा सकता है.
- परंतु इस निर्णय के पहले दिन सिर्फ 686 पेट्रोल पंपों पर लोगों को ये सुविधा मिल पाई है.
- जबकि ज्यादातर जगहों पर पेट्रोल पंप मालिकों को जानकारी नही थी.
- साथ ही कई मालिको के पास एसबीआई की स्वाइप मशीन नही थी.
- जिसके कारण कैश निकालने आए लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ा.
- गौरतलब है कि महाराष्ट्र के एक पेट्रोल पंप ने नए फैसले के बाद ही लोगों को कैश देने की शुरूआत कर दी थी.
- बताया जा रहा है कि यहां पर अभी एसबीआई की स्वाइप मशीन नहीं है.
- फिर भी पेट्रोल पंप के मालिक ने लोगों की मदद करने के मकसद से ये सुविधा दी है.
- हालांकि लोगों को ये सुविधा देने में पेट्रोल पंप मालिक संकेत को पहले दिन मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
- ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पास पर्याप्त कैश नहीं था.
क्या है योजना :
- दरअसल इस योजना के अंतर्गत वे पेट्रोल पंप आते हैं जिनके पास SBI की स्वाइप मशीन है.
- पहले चरण में यह मशीनें लोगो को 2000 तक कैश निकलने की सुविधा देंगी.
- इसके लिए डीलर स्टेट बैंक जाकर एक बार में एक लाख रुपए तक ले सकता है.
- फिलहाल उसे 2000 और 100 के नोट दिए जाएंगे.