वित्तमंत्री अरूण जेटली द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-2017 के लिए तैयार किये गये बजट का असर आज से आम आदमी की जेब पर पड़ना शुरू हो जायेगा। 1 अप्रैल यानी कि आज से लागू इस बजट की वजह से पहले से ही वस्तुओं की बढ़ती कीमतों से परेशान आम आदमी पर महंगाई की एक और मार पड़ने वाली हैं। सविस टैक्स 14 परसेंट से बढ़कर 14.5% हो जाने की वजह से कई वस्तुऐं आज से महंगी हो जायेगी। बाहर जाकर खाने पीने से लेकर, घूमना, कपड़े खरीदना आदि सब आज से महंगा होने वाला है। महंगाई का असर पीने के पानी और सॉफ्ट ड्रिंक पर भी पड़ेगा क्योकि अब सरकार इस पर 18 से 21 प्रतिशत ड्यूटी चार्ज वसूलेगी। जिसकी वजह से आने वाले दिनों में 300 एमएल की कोल्ड ड्रिंक्स पर 3 से 5 रूपयें तक बढ़ सकते हैं।
ऐसा भी नहीं है कि इस नये बजट की वजह से आम आदमी पर महंगाई का बोझ ही बढ़ने वाला है। तमाम वस्तुऐं ऐसी भी है जिनको खरीदने पर अब कम पैसे चुकाने पड़ेंगे। फुटवियर,डीवीडी,सीसीटीवी,50 लाख से कम के घर, सेट अप बॉक्स आदि अनेक ऐसी वस्तुऐं हैं जो आज से सस्ती हो जायेगी।
इसके अलावा बजट के प्रावधानों के अनुसार कोयला पर एक अप्रैल से एन्वॉयरमेंट सेस लगेगा। इससे प्रति टन कोयला निकालने पर 400 रूपयें सेस लिया जायेगा। इसका बड़ा असर देश में बिजली उत्पादन के खर्च पर पड़ेगा जिसकी वजह से आने वाले दिनों में बिजली भी महंगी हो सकती है।