नोट बंदी के मुद्दे पर सरकार का विरोध करते हुए विपक्ष के सभी दल एक जुट हो गए हैं। बता दें कि संसद के दोनों सदनों में सिर्फ नोट बंदी का मुद्दा ही गरमाया हुआ है। नोट बंदी पर विपक्ष के सभी दलों का कहना है कि वो सभी काले धन के खिलाफ हैं । लेकिन सरकार के इस फैसले पर आम जनता, किसानों और दिहाड़ी मजदूरों को होने वाली परेशानी को देखते हुए सभी दल इसका विरोध कर रहे हैं। फिलहाल हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्रवाई 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है।
बीजेपी सांसदों ने कि गुलाम नबी आज़ाद से माफ़ी मांगने की मांग
- नोट बंदी के मुद्दे से संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी है।
- इसकी के साथ बीजेपी सांसद कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद के बयान पर उनसे माफी की मांग कर रहे हैं।
- दरअसल, कल आजाद ने कथित तौर पर नोटबंदी से हुई मौतों को उड़ी हमले से जोड़ा था,
- जिसे लेकर बीजेपी के सांसद लगातार विरोध कर रहे हैं।
- बता दें कि विपक्षी दलों के सांसद संसद में नोट बंदी के मसले पर चर्चा करने के साथ मतविभाजन की भी मांग कर रहे हैं ।
- यही नही संसद के दोनों सदनों की कार्रवाई शुरू होते ही स्थगित कर दी गई ।
- आज तीसरे दिन राज्य सभा की कार्रवाई को पहले 11:30 बजे तक स्थगित किया गया।
- फिर 11:30 बजे सदन की कार्रवाई शुरु होते ही हंगामे के चलते वापस 12 बजे तक स्थगित कर दी गई ।
- राज्य सभा के साथ की लोक सभा का भी कुछ यही हाल नज़र आया ।
- लोक सभा की कार्रवाई भी नोट बंदी के हंगामे के चलते 12 बजे तक स्थगित कर दी गई ।
ये भी पढ़ें :गृह मंत्रालय का बयान, जाकिर नाइक हर मुस्लिम को बनाना चाहता था आतंकी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें