भारतीय मूर्तिकारों ने इस बार ‘ड्रैगन’ का दम निकाल दिया है दिवाली के लिए सजे बाजारों से चीन से आयत देवी देवताओं की मूर्तियां यानी ‘गॉड फिगर’ गायब हैं और बाजार में भारतीय मूर्तिकारों द्वारा बनाई गई मूर्तियां छाई हुई हैं। पिछले कुछ साल से दिवाली पर देवी-देवताओं की मूर्तियों के बाजार पर चीनी सामान का दबदबा था। ग्राहक भी बेहतर फिनिशिंग और कम दामों वाली चीन से आयत मूर्तियों की मांग करते थे, लेकिन इस बार हवा का रुख बदला दिखाई दे रहा है।
भारतीय अब चीनी माल की जगह स्वदेशी माल की मांग कर रहे :
- हम आपको बता दें भारत में चीनी सामानों का बहिष्कार किया गया हैं.
- जिससे भारतीय भी अब चीनी माल की मांग न करके बल्कि स्वदेशी माल की मांग कर रहें हैं.
- राजधानी के प्रमुख थोक बाजार सदर बाजार के कारोबारियों का कहना है.
- कि इस बार बाजार में चीन से आयत मूर्तियों की संख्या काफी कम हैं.
- भारतीय कारीगरों ने अधिक आकषर्क और बेहतर परिष्करण वाली मूर्तियों से बाजार को पाट दिया है.
- जिससे ‘ड्रैगन’ गायब हो गया है.
- सदर बाजार में पिछले कई सालों से ‘गिफ्ट आइटम’ का कारोबार करने वाले स्टैंडर्ड ट्रेडिंग के सुरेंद्र बजाज का कहना हैं.
- की कम से कम इस बार देवी देवताओं की मूर्तियों के बाजार से चीन पूरी तरह गायब तो हैं.
- व ग्राहक भी भारतीय मूर्तियों की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें :साल में एक बार आता हैं यह मौका धन लाभ के उपाय का!
यह भी पढ़ें:क्या आपने कभी सोचा है क्यों खरीदते हैं धनतेरस पर सोना!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें