हाल ही में भाजपा सरकार ने आने वाले चुनावों के मद्देनजर आगरा में परिवर्तन रैली निकाली. इस रैली में प्रधानमंत्री ने आगरा वासियों को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. साथ ही उन्होंने लोगों को यह भी बताया की कैसे उन्होंने यूरिया व केरोसिन पर चल रही कालाबाज़ारी पर रोक लगाई है.
कुछ यूं बंद हुई जमाखोरी :
- पीएम के अनुसार किसान और मध्यम वर्ग के लोगों को कालाबाजारियों की काली करतूतों से निजात दिलाई गयी है.
- उन्होंने बताया की यूरिया के लिए देश के किसान कतार में खड़े रहते थे.
- इसके अलावा किसानों को जब यूरिया नहीं मिलता था तो वे हंगामा करते थे.
- जिसपर पुलिस आकर उनको डंडा मारती थी और किसान लहूलुहान होते थे.
- मोदी के अनुसार यूरिया ट्रक से ही कालाबाजारियों के पास चला जाता था.
- पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने यूरिया के नीम कोटिंग की नीति अपनाई.
- अब यूरिया किसी भी केमिकल के लिए काम नहीं आता.
- केवल खेतों में ही काम आता है, इस तरह यूरिया की कालाबाजारी बंद हो गई.
- इसके अलावा पीएम ने बताया कि चंडीगढ़ में सभी के घरों में गैस है.
- फिर भी 30 लाख लीटर केरोसिन वहाँ पहुंचाया जाता था.
- पता चला कि ये केरोसिन पिछले दरवाजे से डीजल में मिक्स करने के लिए चला जाता था.
- इस पर कार्रवाई करते हुए केरोसिन ऐसे घरों में उपलब्ध कराया गया, जहां गैस नहीं था, बिजली नहीं थी.
- इसके अलावा पीएम मोदी ने कई ऐसे मुद्दे उठाये जिनसे आम जनता अवगत नही थी.