[nextpage title=”NDTV” ]
केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने न्यूज़ चैनल एनडीटीवी इंडिया पर एक दिन का बैन लगाने का फैसला किया है। गौरतलब है कि, पठानकोट एयरबेस हमले के दौरान एनडीटीवी इंडिया ने पूरी खबर को लाइव चैनल पर दिखाया था, जिसके चलते केंद्र सरकार और मंत्रालय ने एनडीटीवी को 24 घंटों के लिए बंद करने का फैसला लिया है।
अगले पेज पर देखें NDTV का वो कवरेज जिससे आतंकियों को मिली मदद:
[/nextpage]
[nextpage title=”NDTV2″ ]
ये पहला मौका नहीं:
- भारत सरकार के केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने न्यूज़ चैनल NDTV को एक दिन के लिए बैन कर दिया है।
- मंत्रालय ने यह फैसला पठानकोट पर हुए हमले के दौरान लाइव कवरेज टीवी पर दिखाने के तहत कार्रवाई की है।
- गौरतलब है कि, पठानकोट हमले के दौरान NDTV ने पूरे प्रकरण का कुछ समय के लिए लाइव टेलीकास्ट किया था।
- वहीँ यह पहला मौका नहीं है, जब NDTV ने ऐसी हरकत की हो।
- इससे पहले 26/11 के मुंबई हमले के दौरान, कारगिल युद्ध के दौरान NDTV लाइव रिपोर्टिंग कर चुका है।
सुरक्षा बलों के लिए खतरा ऐसा प्रसारण:
- NDTV आगामी 9 नवम्बर को पूरे एक दिन के लिये बैन रहेगा।
- जिस पर देश में अलग बवाल मचा हुआ है।
- वहीँ NDTV पहले भी पठानकोट लाइव टेलीकास्ट जैसी हरकतें कर चुका है।
- जबकि संवेदनशील जगहों की ऐसी लाइव रिपोर्टिंग घटनास्थल पर मौजूद सुरक्षा बलों की जान के लिए खतरा बन जाती है।
- जिसका उदाहरण 26/11 का हमला है, जहाँ लाइव रिपोर्टिंग देखकर ही आतंकियों ने सुरक्षा बलों को 3 दिनों तक उलझाये रखा था।
[/nextpage]