बीते दिन केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की किडनी खराब हो जाने के कारण उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुषमा स्वराज ने अपनी किडनी खराब होने की जानकारी खुद ट्वीट कर के दी थी। अब सुषमा को किडनी देने के लिए यूपी का यह शख्स आगे आया है।
मुफ्त में देगा किडनी :
- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को अपनी किडनी देने के लिए यूपी का यह व्यक्ति तैयार हो गया है।
- ख़ास बात तो यह है कि यूपी में बरेली के रहने वाले प्रबोध बाबू अपनी किडनी मुफ्त में देंगे।
- प्रबोध बाबू इस समय काफी गरीबी से जूझ रहे है फिर भी वह अपनी किडनी बिना किसी पैसे के देंगे।
- वे इन दिनों अपने परिवार का जीवन-यापन करने के काफी संघर्ष कर रहे है।
यह भी पढ़े : प्रदेश के लिए UP-100 तैयार, CM अखिलेश 19 को करेंगे उद्घाटन!
- प्रबोध अपने विभाग में छंटनी का शिकार हुए जिस कारण उन्हें अपनी नौकरी गंवानी पड़ी थी।
- उन्होंने पहले भी उच्चतम न्यायलय से अपनी किडनी बेचने की अनुमति मांगी थी।
- मगर न्यायलय द्वारा स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उन्हें अनुमति नहीं दी गयी थी।
- अब उन्होंने अपनी किडनी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को देने की पेशकश सरकार को की है।
यह भी पढ़े : घर वापसी पर बोले रामगोपाल, ‘पार्टी में वापसी नेताजी की कृपा है’!