कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में तनाव का माहौल है। इसके बीच में सब उन लोगों को भूल ही गए है जो सीमा पास के गाँवों में अपना जीवन यापन करते है। वर्तमान समय में उनकी हालत बहुत खराब है।
सेना ने खाली कराये गाँव :
- पाकिस्तान की सीमा से लगे हुए भारतीय राज्यों में सेना द्वारा हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
- इसके साथ ही सुरक्षा के मद्देनज़र सेना ने बॉर्डर पास के गाँवों को भी खाली कराना शुरू कर दिया है।
- इनके बाद सभी गांव वाले सेना के रिलीफ कैंप और अपने रिश्तेदारों के घरों में रहने के लिए मजबूर हैं।
- भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाक द्वारा लगातार जारी सीजफायर उल्लंघन किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : मोदी सरकार सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो नहीं करेगी जारी !
- इसी के चलते जम्मू के अखनूर के रहने वाले लोगों को अपना घर छोड़कर रिश्तेदारों के यहां रहना पड़ रहा है।
- इसके अलावा कुछ लोगों ने भगवान के मंदिर में भी शरण ले रखी है।
- सेना ने सरकारी स्कूलों को भी रिलीफ कैंप के रूप में तब्दील कर दिया है।
- ये लोग सरकार से पूछ रहे है कि आखिर कितने दिनों तक इन्हें ऐसे विस्थापितों का जीवन जीना पड़ेगा।
- ग्रामीणों का कहना है कि मवेशी, फसल, सामान पीछे छोड़ रखा है जिससे उनका जीवन जीना मुश्किल हो गया है।
यह भी पढ़े : भारत की हर राजनीतिक पार्टी में हैं ओम पुरी!