काला धन रखने वालों के लिए खुश खबरी है अगर आप के घर में ढेर सारा रोकड़ा है और आप को इनकम टैक्स का डर सता रहा है तो ये खबर ज़रूर पढ़िए.रात 12 बजे से पांच सौ और हज़ार के नोट प्रतिबंधित होते ही लोगों में अफरा तफरी का माहौल छा गया.
रोकड़े से मेहरबान लोग हो जाएँ खुश
- मंगलवार रात को मोदी का रामबाण काम नहीं आया लोगों ने निकाल लिया तोड़.
- बुधवार सुभ शेयर मार्किट खुलते ही रूपये के भाव में भारी गिरावट दर्ज की गई.
- जिसके बाद सोने के भाव भी लुढककर तीस हज़ार तक पहुँच गए.
सोने के भाव गिरते ही ज्वेललेरी शॉप्स पर मची भीड़
- लोगों ने बिना समय गवाए सोनार की दूकान पर धावा बोल दिया.
- मना जा रहा है आज सोने चांदी की मार्किट में खूब खरीददारी हुई.
- कालेधन का प्रयोग कर लोग जी भर कर सोने चांदी की खारीद्दारी कर रहे.
तनिष्क जूलर्स शोरूम पर रात 12:30 बजे जबरदस्त भीड़ थी.
- रात दो बजे तक कल लोगों ने कल सोना खरीदा है.
- मोदी सरकार इस फैसले से अपनी पीठ थपथपा रही होगी.
- पर लोगों ने मोदी के इस फैसले का तोड़ कुछ इस तरह निकाल लिया.
- इस तरह काले धन को सफेद ही क्या, सुनहरा भी बना रहे हैं लोग.
प्रधानमंत्री का ये फैसला कितना सही कितना गलत ?
- लोगों की भीड़ ज्वेल्लेरी शॉप्स पर बढ़ते देख दुकानदारों ने आधी रात से ज्यादा देर तक खोली दुकानें.
- तनिष्क वालों को इस स्थिति का अंदाजा रहा होगा, इसलिए उन्होंने देर रात तक अपना शोरूम खुला रखा.
- मीडिया को देखकर सिक्योरिटी गार्ड्स ने शटर गिरा दिया. 2 घंटे बाद शटर खुला और 50 से ज्यादा लोग हौले से वहां से निकल लिए.
- मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन सब मुंह चुराकर अपनी कार की ओर बढ़े.
- वहां से निकल लिए. कुछ कारों पर तो NDMC के ऑफिशियल स्टिकर्स भी लगे हुए थे.