OROP से असंतुष्ट होकर पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल के आत्महत्या करने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विवादित बयान देते हुए कहा कि “शहीद वह होता है जो सीमा पर शहीद होता है,आत्महत्या करने वाला शहीद नहीं हो सकता “। खट्टर का समर्थन करते हुए हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने भी कहा कि “जो आत्महत्या करता है उसे शहीद नही कहा जा सकता है ।”
लाश पर राजनीति कर रहा है विपक्ष-खट्टर
- पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल ने वन रैंक वन पेंशन के चलते आत्महत्या कर ली थी ।
- जिस पर देश में राजनीतिक माहोल गरमाया हुआ है।
- ऐसे में हरयाणा CM मनोहर लाल खट्टर ने एक विवादित बयान दिया है।
- मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि सैनिक कभी आत्महत्या नहीं कर सकता.
- खट्टर ने कहा है कि “शहीद वह होता है जो सीमा पर शहीद होता है।आत्महत्या करने वाला शहीद नहीं हो सकता।”
ये भी पढ़ें :OROP पर पूर्व फौजियों ने किया सरकार का समर्थन, बोला केजरीवाल पर हमला!
- उन्होंने कहा कि रामकिशन ने आत्महत्या क्यों की, इसकी जांच होनी चाहिए।”
- खट्टर ने कहा कि “विपक्ष लाश पर राजनीति कर रहा है और ये गलत है”
- सीएम खट्टर ने कहा कि गरीब परिवार के नाते जो मदद की जाती है, वह की जा रही है।”
- खट्टर ने कहा कि” रामकिशन के परिवार के पास सरकार के प्रतिनिधि पहुंचे हैं।”
- “लेकिन उनके जाने का फिलहाल कोई कार्यक्रम नहीं है।”
राहुल और केजरीवाल का शिवसेना ने किया समर्थन
- आत्महत्या मामले में आवाज़ उठाने वाली ‘आप’ और कांग्रेस पार्टी पर जहाँ बीजेपी राजनीति करने का आरोप लगा रही है
- वहीँ इस मामले में शिवेसना ने राहुल गांधी और केजरीवाल का समर्थन किया है।
- केजरीवाल और राहुल को हिरासत में लेने की भी शिवसेना ने निंदा की है।
- शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता अरविंद सावंत ने कहा है कि पूर्व सैनिक के परिवार से बुरा बर्ताव करना गलत है।
- उन्होंने कहा कि ऐसे बर्ताव की हम इसकी निंदा करते हैं।
ये भी पढ़ें :सुसाइड करने वाले पुर्व सैनिक के अंतिम संस्कार में राहुल ने दी चिता में लकड़ी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें