रोज मिल रहे हजारो संक्रमित, देश में बढ़ता कोरोना का खतरा,जानिए कहा क्या है हाल।

देश में कोरोना के बढ़ते मामले अब डराने लगे है। कोरोना के 3,303 नए केस सामने आए हैं। ये 47 दिनों मे सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले पिछले महीने 11 तारीख को 3,614 केस आए थे। बीते 24 घंटे में 39 संक्रमितों की मौत भी हुई है जबकि 2,642 मरीज ठीक हुए हैं। इस तरह एक्टिव केस 16,980 हो गए हैं। ये सभी आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए हैं। देश में पिछले 24 घंटों में रिकवरी केसेज की संख्या 2,642 रही। इसके बाद देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 4,25,16,736 हो गई। वहीं, रिकवरी रेट 98.74% है। देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़ 30 लाख, 68 हजार 799 हो गई है। अब तक कोरोना से 5 लाख, 23 हजार, 693 लोगों की मौत भी हो चुकी है। साथ ही 16,980 एक्टिव केस मिले। उधर, IIT मद्रास में 39 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद संस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित छात्रों की कुल संख्या 171 हो गई है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव डॉ. जे राधाकृष्णन ने यह जानकारी दी।
राजस्थान में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। एक दिन में 18% केस बढ़ गए। प्रदेश में 59 नए कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिनमें अकेले जयपुर में 46 मरीज पाए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 242 हो गई है। एक दिन पहले मंगलवार को प्रदेश में 50 संक्रमित मरीज मिले थे
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में लगभग 5,000 सक्रिय कोविड मामले हैं, लेकिन लोगों को अस्पताल जाने की भी ज्यादा जरूरत नहीं पड़ रही है। हमारे पास दिल्ली में 10,000 बेड हैं, जिनमें से केवल 100 पर ही मरीज हैं। इसके अलावा दिल्ली में सभी पात्र लोगों को बूस्टर डोज लगाने की भी तैयारी हो रही है।

कहा कितने मरीज –

  • दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,367 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान एक मरीज की मौत हो गई।
  • यहां कोरोना के 535 केस मिले, जबकि एक मौत हुई।
  • यहां 347 नए केस मिले, जबकि 14 लोगों की मौत हो गई।
  • वहीं, UP में 258 और एक की मौत
  • महाराष्ट्र में 186 केस
  • तमिलनाडु में 77 केस
  • कर्नाटक में 126 केस

बड़े अपडेट –

  • IIT मद्रास में 19 और टेस्ट पॉजिटिव, कुल मामले 171 पहुंचे
  • राजस्थान में एक दिन में 59 केस, 18% बढ़ोतरी
  • दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सत्येंद्र जैन बोले- लोगों को बूस्टर डोज लगाने की तैयारी
  • राजस्थान में कोरोना के एक दिन में 18% केस बढे
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें