जम्मू कश्मीर के बारामुल्ला जिले के सूपूरे इलाके में आज एक आर्मी कैंप में बम धमाका हुआ.जिसमें तीन स्थानीय नागरिक घायल हो गए. यह धमाका त्राल मुठभेड़ खत्म होने के कुछ मिनट बाद हुआ.
पज़ालपोरा हार्द्शिवा गाँव की घटना
- धमाका सूपूरे में पज़ालपोरा हार्द्शिवा गाँव में हुआ.
- ये इलाका उत्तरी कश्मीर का इलाका है.
- एक पुलिस अधिकारी ने बताया धमाका बारामुल्ला के मैं आर्मी कैंप में हुआ.
- घायलों की पहचान हो गयी है.
- जबकि धमाका होने की वजह सामने नहीं आई है.
साहिल, आकाश और शाकिर हुसैन घायल
- जो तीन स्थानीय लोग इस धमाके में घायल हुए हैं.
- उनके नाम साहिल रशीद, आकाश रियाज़ और शाकिर हुसैन हैं.
- धमाके की वजह का पता लगाया जा रहा है.
- सुरक्षा बलों द्वारा इलाके का सर्च ऑपरेशन जारी है.
त्राल मुठभेड़ के आतंकियों की हुई पहचान
- कल शाम हुए त्राल मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकियों की भी पहचान हो गयी है.
- एक आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन का मुख्य कमांडर है.
- वहीँ दूसरा आतंकी पाकिस्तानी नागरिक बताया जा रहा है.
- कश्मीर में कल शाम त्राल में भारतीय सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में
- तीन आतंकी मार गिराए गए जबकि कश्मीर पुलिस का एक जवान इस हमले में शहीद हो गया.
- इसके आलावा सीआरपीएफ के कुछ जवान भी इस मुठभेड़ में घायल बताये जा रहे हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#250 से ज्यादा आतंकी
#Army Camp
#baramulla
#baramulla terrorists
#blast near Army camp
#encounter shopian ended
#j&k
#jaishn-e-muhammad
#Jammu Kashmir
#jammu kashmir police
#kashmir muran chowk
#operation ended
#over ground workers
#sopore
#terroristattack
#terrorists
#terrorists fled away
#three injured
#आतंकी हमला
#आर्मी कैंप में बम धमाका
#कश्मीर
#घर में छिपे आतंकी
#जम्मू कश्मीर
#जम्मू कश्मीर की राजधानी
#जम्मू-कश्मीर
#जश्न-ऐ-मुहम्मद
#तीन घायल
#त्राल
#दक्षिण कश्मीर
#बारामुल्ला
#बारामुल्ला जिले
#मुरन चौक
#शोपियां
#सीआरपीएफ जवान
#सूपूरे इलाके
#स्थानीय नागरिक घायल