आज सुबह दस बजे मध्य प्रदेश के शुजालपुर में चलती ट्रेन में धमाका हो गया. जिसमें कई यात्री घायल हो गए थे. स्थानीय पुलिस के साथ जीआरपी और आरपीएफ मामले की जांच कर रही थी. ताज़ा खबर है कि इस रेल हादसे में आतंकियों का हाथ हो सकता है. जिसके चलते ATS ने होशंगाबाद जिले के पिपरिया से 3 संदिग्ध लोगों को गिरफ्त में लिया है.
पिपरिया के चेतक टोल नाके से गिरफ्तारी
- तीनों संदिग्धों को एटीएस ने पिपरिया के चेतक टोल नाके से पकड़ा.
- मध्यप्रदेश के आईजी ने इसे आतंकी हमला अधिकृत किया है.
- आज सुबह दस बजे भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन ( ट्रेन नंबर 59320) उज्जैन जा रही थी.
- तभी ट्रेन में तेज़ धमाका हुआ जिससे ट्रेन में दहशत का माहौल छा गया.
- इस धमाके में कुल नौ लोग घायल हुए हैं जिनमें से तीन की हालत गंभीर है.
- पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ जारी है.
- जिसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है.
घायलों के नाम इस प्रकार हैं –
- सिहोर के गणपत यादव ,उम्र तीस साल और उनकी बेटी भारती.
- उम्र-25 दुर्गेश और उनके बेटे दुर्गेश इस हमले में घायल हैं.
- सिहोर के गुलाब सिंह और उनकी बेटी पुष्पा.
- 55 वर्षीय सैयद हसन निवासी सारंगपुर.
- पिपलिया के 45 वर्षीय हरिप्रसाद मालवीय और उनके बेटे बाबूलाल.
- भोपाल के 15 साल की नेहा और संतोष यादव.
- सिहोर के 35 वर्षीय गेंदालाल और उनकी बेटी शान्ति.
- भोपाल के संतोष यादव और उनकी बेटी नेहा.
- गेंदालाल और उनकी बेटी शान्ति.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें