पश्चिम बंगाल की TMC पार्टी द्वारा संसद परिसर में आज प्रदर्शन किया जा रहा है. दरअसल यह प्रदर्शन उनकी पार्टी के विधायक सुदीप बंदोपाध्याय व विधायक तपस पॉल की गिरफ्तारी पर किया जा रहा है. इसके अलावा पार्टी सरकार द्वारा की गयी नोटबंदी से भी खफा है. जिसके चलते पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी व पार्टी विधायक 31 जनवरी से शुरू हुए बजट सत्र के दो दिनों का बहिष्कार किया है.
रोज़ वैली चिट फण्ड मामले में किया गया है गिरफ्तार :
- टीएमसी पार्टी द्वारा आज संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया है.
- जिसके तहत संसद स्थित महात्मा गाँधी की प्रतिमा के समक्ष यह प्रदर्शन किया गया है.
- दरअसल यह प्रदर्शन उनकी पार्टी के दो विधायकों की गिरफ्तारी के खिलाफ किया जा रहा है.
- आपको बता दें कि TMC के दोनों नेता सुदीप बंदोपाध्याय व तपस पॉल को एक मामले के तहत गिरफ्तार किया गया है.
- गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में बीते समय में रोज़ वैली चित फण्ड का मामला सामने आया था.
- जिसमे जनता को पैसे दोगुना करने का लालच देकर उनके पैसे हड़प लिए गए थे.
- इस घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस के दो नेताओं के नाम सामने आये थे.
- जिसके तहत इन नेताओं से पूछताछ की गयी थी, जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.
- आपको बता दें कि इन गिरफ्तारियों के बाद से ही पार्टी लगातार प्रदर्शन कर रही है.
- बीते समय में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी के विधायक के घर पर भी हमला किया गया था.
- साथ ही बीजेपी विधायक बाबुल सुप्रियो के घरवालों को भी धमकाया गया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें