पुलवामा हमले के बाद संसद की लाइब्रेरी में आज बुलाई गई सर्वदलीय बैठक
- पुलवामा आतंकी हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह श्रीनगर के दौरे पर हैं |
- संसद की लाइब्रेरी में शनिवार सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई गयी है |
- गृह मंत्री ने कहा कि जवानों की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे |
- भारत सरकार शहीद जवानों के साथ खड़ी है।
- सभी राज्य सरकारों से हमने कहा है कि जितनी ज्यादा से ज्यादा मदद कर सकें वह करें।
- उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षाबलों का हौसला पूरी तरह से बुलंद है और आतंकवाद के खिलाफ हमारी निर्णायक लड़ाई में हम कामयाब जरूर होंगे।
- पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया को दिल्ली बुलाया गया है |
- जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान स्थित अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाया |
- पुलवामा हमले के गुनहगारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पष्ट चेतावनी के बाद विदेश सचिव ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त को तलब कर गहरा विरोध दर्ज कराया है।
- शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे विदेश सचिव विजय गोखले ने भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहेल महमूद को तलब किया।
- विदेश सचिव ने पाकिस्तान से साफ कहा कि उसे जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ तत्काल और ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।
- भारत ने पाकिस्तान से यह भी कहा है कि उसे फौरन अपनी सरजमीं से संचालित समूहों या उन व्यक्तियों पर लगाम लगानी चाहिए जो आतंकी गतिविधियों में शामिल हैं।
uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमेंफेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर परफॉलो करें
यूट्यूबचैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें