टाटा ग्रुप के चेयरमैन सायरस मिस्‍त्री ने सोमवार को अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया और उनकी जगह रतन टाटा चार महीने के लिए कंपनी के अंतरिम चेयरमैन बने हैं.

2012 को संभाला था टाटा समूह के चेयरमैन का पद-

  • टाटा ग्रुप ने करीब चार साल पहले शापूरजी पालोनजी ग्रुप के एमडी रहे सायरस मिस्त्री को रतन टाटा का उत्तराधिकारी चुना था.
  • मिस्‍त्री ने 29 दिसंबर 2012 को रतन टाटा के बाद चेयरमैन पद संभाला था.
  • सायरस मिस्‍त्री के इस्‍तीफे को कॉरपोरेट सेक्‍टर में हालिया दौरे के सबसे बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है.
  • फिलहाल सायरस मिस्त्री को टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाने के कारण का खुलासा नहीं किया गया है.
  • टाटा समूह के नए चेयरमैन की तलाश सेलेक्शन पैनल करेगा.
  • नए चेयरमैन के आने तक रतन टाटा को अस्थाई पद पर नियुक्त किया गया है.

कौन है सायरस मिस्त्री-

  • साइरस पी मिस्त्री (48) टाटा समूह के छठवें अध्यक्ष बनाए गए.
  • वर्ष 2006 से वे कंपनी के एक निदेशक के रूप में कार्यरत रहे हैं.
  • दिसंबर, 2012 में उन्हें टाटा संस बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया.
  • पूर्व में मिस्त्री शापूरजी पालोंजी समूह के प्रबंध निदेशक थे.

 

यह भी पढ़ें: खुशखबरी : महिलाओं को मिलेगा हाजी अली में प्रवेश!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें