[nextpage title=”punjab exit polls” ]

देश के पांच राज्यों में विधानसभाओं के लिए बीते दिनों चुनाव हुए हैं. इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड. पंजाब, गोवा व मणिपुर में चुनाव हुए हैं. उत्तर प्रदेश समेत पाँच राज्यों की विधानसभा सीटों पर चुनाव संपन्न होने के साथ ही जीत-हार को लेकर दावे और तेज हो गए. 9 मार्च को उत्तरप्रदेश की आलापुर की एक सीट व उत्तराखंड की कर्णप्रयाग की सीट पर मतदान होने के कारण चुनाव आयोग द्वारा सभी एग्जिट पोल पर शाम 5:30 बजे तक पाबंदी लगा दी गई थी. जिसके बाद अब आलापुर व कर्णप्रयाग में मतदान संपन्न हो चुका है.

uttarpradesh.org लेकर आया है अब तक का सबसे सटीक चुनावी विश्लेषण करने के लिए जाना-माना ‘टुडेज चाणक्य’ का ओपिनियन पोल.

पंजाब का एग्जिट पोल:

[/nextpage]

[nextpage title=”punjab exit polls” ]

  • पंजाब में 117 सीटों के लिए गत चार फरवरी को मतदान संपन्न हो चुका है.

अकाली दल-बीजेपी : 9 सीटें (+/- 5)

पंजाब कांग्रेस : 54 सीटें (+/- 9)

आम आदमी पार्टी : 54 सीटें(+/-9)

अन्य : 0 सीटें(+/-2)

Party Vote 2012 Seat 2012 Vote 2017(Forecast) Seats 2017 (Forecast)
AAP+ 34% ± 3% 54 ± 9 (Plus / Minus 9) Seat
Congress 40% 46 34% ± 3% 54 ± 9 (Plus / Minus 9) Seats
SAD-BJP 41.9% 68 22% ± 3% 9 ± 5 (Plus / Minus 5) Seat
Others 18.1% 3 10% ± 3% 0 ± 2 (Plus / Minus 2) Seats
 Community AAP+ Congress SAD-BJP
Forward 29% 38% 22%
Jat Sikh 34% 31% 26%
SC 33% 35% 21%
OBC 35% 37% 20%
  • इसके साथ ही पंजाब में किसी भी राजनैतिक दल को बहुमत नहीं मिल सकी है.
  • आपको बता दें कि शिरोमणि अकाली दल व बीजेपी ने लिए यह एक बड़ी हार मानी जा रही है.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें