[nextpage title=”indian politicians extravagant birthdays” ]
भारत एक ऐसा देश है जहाँ लोकतंत्र है, इस देश में जनता अपने मत के ज़रिये अपना नेता चुनती है. इस दौरान कई नेता अपने पद की ज़िम्मेदारी समझ कर जनता का नेतृत्व करते हैं. साथ ही जनता को सर्वोपरि रखते हैं. परंतु इसी देश में कुछ नेता ऐसे भी हैं जो अपने पद पर आते ही जनता के प्रति अपना कर्त्तव्य भूलकर अपनी इच्छाओं की पूर्ती करने में लग जाते हैं. फिर चाहे वह अपना जन्मदिन हो या अपनी घर में किसी की शादी, ये नेता जनता के पैसे को इस्तेमाल कर अपनी इच्छाओं को पूरा करते हैं. जिसके बाद खुलासे होने पर सामने आता है कि इनके द्वारा कितने घोटाले किये गए हैं. ऐसे ही कुछ नेताओं की एक सूची आज हम पेश कर रहे हैं जिसमे अपने जन्मदिन को जोर-शोर से मनाने के लिए करोड़ों खर्च किया गया है.
आइये जानते हैं कौन हैं ये खर्चीले राजनेता :
[/nextpage]
[nextpage title=”indian politicians extravagant birthdays” ]
एनसीपी नेता शरद पवार-
- महाराष्ट्र के दिग्गज राजनीतिज्ञ व एनसीपी ने नेता शरद पवार का 61वाँ जन्मदिन भी कुछ कम नहीं था.
- बता दें कि यह जन्मदिन कोई आम जन्मदिन नहीं था बल्कि एक राजा के जन्मदिन जैसा था.
- इस दिन पवार द्वारा एक भव्य कार्यक्रम रखा गया था जिसमे करीब 3000 मेहमान शामिल हुए थे.
- यही नही इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा पवार के लिए करीब 61 फुट का केक बनवाया गया था जिसका कुल वज़न 610 किलो था.
- बताया जाता है किम इस दौरान खाने में कई तरह के व्यंजन बनाए गए थे जिन्हें हम गरिष्ठ भोजन में शामिल कर सकते हैं.
- आपको बता दें कि कार्यक्रम का कुल खर्चा सूत्रों के अनुसार करीब 61 करोड़ का बताया जाता है.
[/nextpage]
[nextpage title=”indian politicians extravagant birthdays” ]
बीएसपी सुप्रीमो मायावती-
- उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री रहीं बहुजन समाज पार्टी की दिग्गज नेता हमेशा से ही अपने अलग अंदाज़ के लिये जानी जाती हैं.
- बता दें कि वे हमेशा से ही अपने जन्मदिन को शान से मनाने के लिए सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं.
- ऐसा ही एक वाकया उनके 47वें जन्म दिन के मौके पर हुआ था जिसमे उन्होंने करोड़ों का खर्च किया था.
- बता दें अपने 47वें जन्मदिन के मौके पर मायावती सिर से पाँव तक गहनों से सजी थीं जिसमे से ख़ास था उनका हीरे का सेट.
- यही नहीं इस मौके पर उनके लिए करीब 51 किलो का केक तैयार किया गया था.
- साथ ही इस मौके पर 100,000 लड्डू बने थे और खाने के कई व्यंजन बने थे.
- यदि सजावट की बात की जाए तो 60 क्विंटल मेरीगोल्ड के फूलों से सजावट की गयी थी.
- जिसके बाद उनके 59वें जन्मदिन की बात की जाए तो इस मौके पर करीब 59 किलो का केक बना था.
- यही नहीं उनके इस जन्मदिन को राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी मनाया गया था.
[/nextpage]
[nextpage title=”indian politicians extravagant birthdays” ]
समाजवादी पार्टी के स्तंभ मुलायम सिंह-
- वैसे तो सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह हमेशा से ही अपने जन्मदिन को जोर-शोर से मनाते आये है.
- परंतु उनके 75वें जन्मदिन को जिस तरह मनाया गया था वो आज भी लोगों को याद है.
- बता दें कि इस मौके पर सपा के नेता आज़म खान द्वारा रामपुर में एक भव्य आयोजन किया गया था.
- यही नहीं इस मौके पर उन्हें सैर कराने के लिए लंदन से ख़ास और इम्पोर्टेड विक्टोरिया बग्घी को मंगवाया गया था.
- इस दौरान मुलायम के लिए करीब 75 फीट का केक भी मंगवाया गया था.
- इतना ही नहीं रामपुर में आयोगित इस कार्यक्रम के पंडाल का कुल कर्च 2 करोड़ बताया जाता है.
- जिसके बाद उनके 76वें जन्म दिवस को उनके गाँव सैफई में मनाया गया था.
- इस जन्मदिन के आयोजन कि भी शोभा देखते ही बनी थी जहाँ ऐआर रहमान जैसे दिग्गज अपनी कला का प्रदर्शन करने आये थे.
- बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अनुसार यह ऐआर रहमान की उत्तरप्रदेश में पहली परफॉरमेंस थी.
- बता दें कि इस दौरान करीब 77 किलों का केक मुलायम द्वारा काटा गया था.
[/nextpage]
[nextpage title=”indian politicians extravagant birthdays” ]
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव-
- लालू यादव वैसे तो हमेशा से ही अपने बडबोलेपन के लिए जाने जाते हैं.
- परंतु एक और ऐसा कारण है जिसकी वजह से सुर्ख़ियों में आये थे.
- बता दें कि लालू ने अपने 69वें जन्मदिन को काफी जोर-शोर से मनाया था.
- और मनाते भी क्यों ना यह साल था भी तो इतना ख़ास क्योकि उनका परिवार करीब 15 सालों बाद सत्ता में वापस आया था.
- बता दें कि इस मौके पर उनके लिए करीब 69 किलो का केक बनवाया गया था.
- यही नहीं इस मौके पर उनके घर के आस-पास कई पंडाल लगवाए गए थे,
- जिनमे से किसी में केक काटा जाना था तो किसी में रंगारंग कार्यक्रम होने थे.
- बता दें कि इस दौरान अजमेर से कव्वाल बुलाये गए थे साथ ही भोजपुरी नाच-गाना भी हुआ था.
[/nextpage]
[nextpage title=”indian politicians extravagant birthdays” ]
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी-
- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने 55वें जन्मदिन पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया था.
- बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन महाराष्ट्र के डॉक्टर वसंतराव हॉल में हुआ था.
- इस दौरान कई कलाकारों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम किये गए थे साथ ही नाटक प्रदर्शन भी किया गया था.
- आपको बता दें कि इस दौरान नितिन गडकरी के समर्थकों द्वारा करीब 55 किलो का केक कटवाया गया था.
- साथ ही इस कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों की सूची काफी बड़ी है जिसमे कई दिग्गज शामिल हुए थे.
[/nextpage]