[nextpage title=”पीयूष गोयल” ]

वैसे तो हमारे देश में कई ऐसे धुरंधर नेता हैं, जिन्होंने अपने विकास कार्यों से लोगों के बीच एक अलग ही पहचान बनाई है। लेकिन हम यहाँ बात कर रहे हैं, प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के उन 9 कैबिनेट मंत्रियों की, जिन्होंने विपक्ष के तमाम विरोधों के बावजूद अपना पूरा ध्यान सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में लगाया है। इन सभी ने पीएम मोदी के वादों को पूरा करने और उनके प्रयासों को देश की जनता तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किया है।

Piyush Goyal, Ministry of Power

  1. केंद्रीय उर्जा मंत्री: पीयूष गोयल

मोदी सरकार ने पिछले साल दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत देश के 18000 गाँवों में 1000 दिनों में बिजली पहुँचाने का लक्ष्य रखा था। इन गाँवों में आजादी के बाद से बिजली नहीं पहुँच पायी है। एक साल में केंद्रीय उर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने 7000 से ज्यादा गाँवों में बिजली पहुंचाकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। जब भी किसी गाँव में बिजली आती है, उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जरूर वायरल होता है, जिसमे लोग पीयूष गोयल को धन्यवाद दे रहे होते हैं।

[/nextpage]

[nextpage title=”सुरेश प्रभू” ]

Suresh Prabhu, Railway Minister of India

  1. रेल मंत्री: सुरेश प्रभू

मोदी सरकार के रेल मंत्री सुरेश प्रभू ने देश को पहली सेमी बुलेट ट्रेन ‘गतिमान एक्सप्रेस’ ट्रेन दी। सुरेश प्रभू ने 5 अप्रैल को देश को गतिमान एक्सप्रेस का तोहफा दिया था, जिसे आगरा कैंट स्टेशन एवं निजामुद्दीन के बीच नियमित रूप से चलाया जा रहा है। रेल मंत्री बनने के बाद कुछ ही समय में सुरेश प्रभू ने रेलवे में कई ऐसे अभूतपूर्व बदलाव किये हैं, जिनकी वजह से लोगों को एक सुरक्षित और सुविधाजनक रेल यात्रा मुहैया कराई जा रही है।

[/nextpage]

[nextpage title=”सुषमा स्वराज” ]

Sushma Swaraj, Minister of External Affairs of India

  1. विदेश मंत्री: सुषमा स्वराज

यमन में हालात बिगड़ने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने वहाँ फंसे 5000 भारतीय और लगभग 48 देशों के 2000 विदेशियों को उनके घर पहुंचाने के लिए ‘राहत’ अभियान चलाया था। जिसके बाद सभी को सही सलामत बचाया जा सका। पीएम मोदी के नवरत्नों में से एक सुषमा स्वराज विदेशो में बसे अनगिनत भारतीयों के लिए उस समय एक वरदान साबित हुईं, जब कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आ रहा था।

सुषमा स्वराज सोशल मीडिया के माध्यम से भी देश और विदेश में जरूरतमन्द लोगों की मदद करती रहती हैं।

[/nextpage]

[nextpage title=”नितिन गडकरी” ]

Nitin Gadkari, Minister of Road Transport and Highways of India

  1. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री: नितिन गडकरी

देश के केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्हें 2009 में पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था। नितिन गडकरी एक राजनेता होने के साथ-साथ एक उद्योगपति भी हैं। नितिन गडकरी ने पूरे देश भर में कई सड़कों, राजमार्गों और फ्लाईओवर्स का निर्माण कराया। वह पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने सरकार और बिल्डरों, ठेकेदारों और व्यापारियों के बीच बेहतर सम्बन्ध बनाने पर जोर दिया।

[/nextpage]

[nextpage title=”मनोहर पर्रीकर” ]

Manohar Parrikar, Minister of Defence

  1. रक्षा मंत्री: मनोहर पर्रीकर

गोवा के मुख्यमंत्री रह चुके रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने बर्मा में घुसकर आतंकवादियों का सफाया कराया था। मनोहर पर्रीकर के रक्षा मंत्री बनने के बाद से देश में बनने वाले रक्षा हथियारों में बढ़ोतरी हुई है। मनोहर पर्रीकर ने गरीबों और वृद्धों की सहायता के लिए कई सामजिक योजनाओं में प्रमुख योगदान दिया है।

[/nextpage]

[nextpage title=”अरुण जेटली” ]

Arun Jaitley, Minister of Finance of India

  1. वित्तमंत्री: अरुण जेटली

अरुण जेटली देश के वित्त मंत्री होने के साथ-साथ एक जाने-माने वकील भी हैं। वह भाजपा के उन नेताओं में से हैं, जिन्होंने हर फैसले में प्रधानमंत्री मोदी का साथ दिया है। अरुण जेटली ने संविधान के 84वें एवं 91वें संशोधन में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी। विपक्ष के तमाम विरोधों के बावजूद अरूण जेटली हमेशा कृषि, शिक्षा कौशल, ग्रामीण क्षेत्रों, रोजगार और किसान कल्याण के लिए कार्य करते रहें हैं।

[/nextpage]

[nextpage title=”राजनाथ सिंह” ]

Rajnath Singh, Minister of Home Affairs of India

  1. गृह मंत्री: राजनाथ सिंह

मृदुभाषी राजनाथ सिंह को पार्टी का सरताज माना जाता है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। राजनीति में आने से पहले वह भौतिकी के एक प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत थे। उत्तर प्रदेश में शिक्षा मंत्री के तौर पर किए गए उनके कामों को आज भी लोगों द्वारा सराहा जाता है।

राजनाथ सिंह ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के विरोध के बावजूद नरेन्द्र मोदी को प्रचार अभियान का प्रमुख और प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया।

[/nextpage]

[nextpage title=”स्मृति ईरानी” ]

Smriti Irani, Minister of Human Resource Development

  1. मानव संसाधन विकास मंत्री: स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने अपना प्रारम्भिक जीवन एक अदाकारा के तौर पर शुरू किया था। इन्होने 1998 में फेमिना मिस इंडिया सौन्दर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और फाइनल में भी पहुँचीं थीं। स्मृति ईरानी 2003 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं। इन्हें 5 बार केंद्रीय समिति का कार्यकारी सदस्य बनाया गया। स्मृति ईरानी को 2014 में मानव संसाधन विकास मंत्री बनाया गया। वह राजनीति के अलावा भी एक संस्था के जरिये लोगों की मदद करती रहीं हैं।

[/nextpage]

[nextpage title=”रविशंकर प्रसाद” ]

Ravi Shankar Prasad, Minister of Communications and Information Technology

  1. संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री: रविशंकर प्रसाद

संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद सर्वोच्च न्यायालय में एक पेशेवर अधिवक्ता हैं। इन्होने देश को मनोरंजन हब बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन्होने टेलीविजन, रेडियो और एनेमेशन के क्षेत्र में सुधार किया। इसके अलावा गोवा में भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के केंद्र को स्थापित कराया। फास्ट ट्रैक न्यायालयों को गति प्रदान करने में भी उनका प्रमुख सहयोग रहा।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें