[nextpage title=”pak with kejriwal” ]

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बहाने बनाते हुए नजर आ रहा है. खुले मंच पर एक तरफ वो भारत के सर्जिकल स्ट्राइक को नकार रहा है वहीँ पाक के सैनिकों की LOC पर बढ़ती संख्या बताती है कि पाक किस कदर बौखलाया हुआ है.

इस तमाम गहमागहमी के बीच दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल का सेना से सबूत मांगना पाक को बहुत रास आ रहा है. पाक ने अरविन्द केजरीवाल को आँखों पर बिठा लिया है. लगातार पाक मीडिया में केजरीवाल को वाहवाही मिल रही है. जबकि केजरीवाल के इस रवैये पर भारत में कड़ी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

स्याही कांड के बाद पाक किया केजरीवाल का समर्थन: पाक में हुए टॉप ट्रेंड

[/nextpage]

[nextpage title=”pak with kejriwal” ]

  • पाक मीडिया के आँखों के तारे बन चुके केजरीवाल को अब पाक में ट्विटर पर भी प्रसिद्धि मिलने लगी है.
  • सेना पर सवाल उठाने के लिए केजरीवाल की आलोचना की जा रही है.
  • जबकि केजरीवाल का कहना है कि वो केवल पाक के प्रोपगंडे को झूठा बताने की कोशिश कर रहे थे.

https://twitter.com/BhaijaFry/status/783960234205278208

  • केजरीवाल के बयान के बाद राजस्थान में उनपर कुछ लोगों ने काली स्याही फेंककर विरोध जताया.
  • जिसके बाद पाकिस्तान से उनके समर्थन में ट्वीट आने शुरू हो गए.
  • इस ट्वीट ने ट्रेंड का रूप ले लिया जो कि केजरीवाल का समर्थन कर रहे था.
  • पाकिस्तान में केजरीवाल ट्विटर के टॉप ट्रेंड बने हुए हैं.

https://twitter.com/BhaijaFry/status/783959434116657152

#PakStandsWithKejriwal नाम से ट्वीट करके पाकिस्तान के लोग उन्हें शाबाशी दे रहे हैं. मोदी सरकार को घेरने के लिए और सेना पर सवाल उठाने के लिए उन्हें बधाइयाँ मिल रही हैं.

https://twitter.com/IfraAshraf/status/783956652173111297

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें