हाल ही में शुरू हुए सयुंक्त राष्ट्र के 71वें सत्र में जहाँ एक ओर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाब शरीफ द्वारा आक्रामक भाषण देने की संभावनाएं जताई जा रही हैं वहीं दूसरी तरफ यूएस के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी पकिस्तान पर निशाना साधा है।
यूएस कांग्रेस लाएगी बिल :
- हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने अपने द्वारा दिए गए भाषण में पकिस्तान पर निशाना साधा है।
- उन्होंने इस भाषण में कहा है कि देश छिपकर वार करने से बाज़ आये, वरना आतंकवाद उन्हें भस्म कर देगा।
- साथ ही ओबामा ने कहा कि चरपमंथी और सांप्रदायिक हिंसा से पश्चिम एशिया अस्थिर हो रहा है।
- वहीं एक और घटनाक्रम के तहत अमेरिकी कांग्रेस एक बिल लाने जा रही है।
- इस बिल के तहत पाक को टेररिस्ट स्टेट का दर्जा दिया जा सकता है।
- आपको बता दें कि कांग्रेस के दो सदस्यों ने इस बिल को पेश किया है।
- इस बिल का मकसद ये देखना है कि क्या पाकिस्तान की सरकार आतंकवाद का समर्थन करती है।
- साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति भी 90 दिनों में एक रिपोर्ट पेश करेंगे।
- इस रिपोर्ट में अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के रवैये की भी जानकारी होगी।
- हालांकि यूएन में आज अपने भाषण में नवाज शरीफ आक्रामक रुख ले सकते हैं।
- साथ ही वे कश्मीर के मुद्दे पर भारत को घेरने की कोशिश भी करेंगे।
- इतना ही नहीं नवाज ‘पाकिस्तान की धरती पर भारत के हस्तक्षेप’ के लिए नए सबूत भी पेश कर सकते हैं।