केंद्रीय पर्यटन मंत्री के.जे. अल्फोंस ने विदेशी पर्यटकों को ‘अपने देश में बीफ खाकर भारत आने’ की सलाह दी है. बता दें कि पूर्व आईएएस अधिकारी के.जे. अल्फोंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए कैबिनेट विस्तार के बाद मंत्रिमंडल में शामिल हुए है.
यह भी पढ़ें: बीफ खाने का सबको अधिकार है: रामदास आठवले
बीजेपी नेता की विदेशी पर्यटकों को सलाह-
- अल्फोंस ने विदेश पर्यटकों को भारत आने पर एक खास सलाह दी है.
- जब उनसे पूछा गया कि गोमांस पर लगे प्रतिबंध का प्रभाव देश के टूरिज्म सेक्टर पर पड़ेगा.
- इसका जवाब देते हुए अल्फोंस ने कहा, ‘वे (विदेश पर्यटक) अपने देश में गोमांस खा सकते है.’
- साथ ही उन्होंने विदेश पर्यटकों को सलाह देते हुए कहा कि भारत आने से पहले वो वहीँ पर गोमांस खाकर आये.
- अल्फोंस इंडियन एसोसिएशन और टूर ऑपरेटर्स के 33वें सम्मलेन में हिस्सा लेने ए थे.
- के.जे. अल्फोंस ने पर्यटक मंत्री का पदभार सँभालने के बाद कहा था कि उनका मंत्रालय देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रचनात्मक आईडिया पर काम कर रहा है.
- बता दें कि के.जे. अल्फोंस पूर्व आईएएस अधिकारी रह चुकें हैं.
यह भी पढ़ें: गोवा में पर्यटकों को परेशान कर रही ट्रैफिक पुलिस
यह भी पढ़ें: झारखंड: बीफ के शक में हुई हत्या मामले में BJP नेता गिरफ्तार