[nextpage title=”news” ]

रेलवे हमारे देश की भले ही लाइफ लाइन मानी जाती है, लेकिन सफ़र के समय जब हमे अपना टिकट  कैंसिल करवाना होता है. तो कैंसिलेशन चार्ज को लेकर आपके जेहन में कई सारी उलझने और समस्याएं पैदा होने लगती है. लेकिन आपको बता दें कि अब बीते दिनों से रेलवे टिकट (train ticket) कैंसिलेशन चार्ज के नियम काफी बदल गए है.

जाने कंफर्म टिकट कैंसिलेशन चार्ज (train ticket):

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

  • 48 घंटे से 12 घटे के बीच कंफर्म टिकट कैंसिल करवाने पर कैंसेलेशन चार्ज का 25 पर्सेंट देना होगा.
  • एसी फर्स्ट क्लास/ एक्ज्यूटिव क्लास में 48 घंटे पहले कंफर्म टिकट कैंसिल करवाने पर 40 रूपए कैंसेलेशन चार्ज देना होगा.
  • टीडीआर को फाइल न करने पर किसी भी तरह कोई रिफंड नहीं होगा.
  • वहीँ 4 घंटे के पहले टिकट कैंसिल न करवाने पर भी पैसे वापस नहीं होंगे.

जाने तत्काल टिकट का कैंसिलेशन चार्ज:

  • तत्काल टिकट पर ट्रेन के रद्द होने या 3 घंटे से ज्यादा लेट होने की स्थिति में टीडीआर फाइल करने पर रिफंड.
  • एक से अधिक पैसैंजरों के लिए ई-टिकट बुक पर फुल रिफंड मिलेगा.
  • इसके लिए आपको 30 मिनट पहले टिकट को कैंसल करवाना होगा या टीडीआर फाइल करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें, वीडियो: जब पीएम मोदी ने ‘टिशू पेपर’ जेब में रखा, वीडियो हो रहा वायरल

जाने वेटिंग और आरएसी टिकट कैंसिलेशन चार्ज:

  • बता दें कि 30 मिनट पहले तक आरएसी या वेटिंग टिकट कैंसिल करने पर टिकट पर मिलेगा पूरा रिफंड.
  • ऑनलाइन ई टिकट कैंसल पर टिकट का पैसा नियम अनुसार चार्ज पर वापस अकाउंट में आ जाएगा.
  • ट्रेन के रद्द होने पर बगैर टीडीआर स्लिप के ही टिकट का पूरा पैसा रिफंड हो जाएगा.

ये भी पढ़ें, BRD में मौत का कहर जारी, 3 दिन में 44 बच्चों की मौत

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें