भारत में बीते समय से लगातार हो रहे भ्रष्टाचार में अब कमी आयी है, दरअसल भ्रष्टाचार पर निगरानी रखने वाली ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के भ्रष्टाचार संवेदन सूचकांक-2016 में भारत की रैंकिंग में मामूली सुधार देखने को मिला है.
न्यूजीलैंड-डेनमार्क शीर्ष पर :
- भ्रष्टाचार पर निगरानी रखने वाली ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल संवेदन सूचकांक-2016 जारी की है.
- जिसके तहत इस सूचकांक में न्यूजीलैंड और डेनमार्क संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं,
- जबकि इस सूचकांक में सोमालिया पायदान पर है.
- दुनिया के अन्य देशों की तुलना में न्यूजीलैंड व डेनमार्क में भ्रष्टाचार सबसे कम हैं.
- हालांकि अभी तक कोई भी देश पूरी तरह भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र के रूप में नहीं उभर पाया है.
- बर्लिन के भ्रष्टाचार निरोधक संगठन ने दुनिया के 176 देशों में भ्रष्टाचार के स्तर पर रिपोर्ट दी है.
- जिसके तहत पता लगाया गया है कि विश्व बैंक के डाटा, विश्व आर्थिक मंच व अन्य संस्थानों का सहारा लिया गया है.
- बता दें कि इस सूची में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार वाले देशों को जीरो और सबसे पाकसाफ देश को 100 अंक दिया जाता है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें