मुंबई से गोवा का सफर करने वाले यात्रियों के लिए उपहार ले कर आये केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी| गुरुवार को मोरमुगाव पोर्ट ट्रस्ट और गोवा सीपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के बीच एक करार पर हस्ताक्षर को लेकर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा “हम कंक्रीट के चार लेन वाले राजमार्ग का निर्माण कर रहे हैं, जिससे गोवा और मुंबई के बीच का सफर केवल छह घंटे में पूरी करना संभव होगा”
नितिन गडकरी का ऐलान
- गडकरी ने कहा हम कंक्रीट के चार लेन वाले राजमार्ग का निर्माण कर रहे हैं|
- इस राजमार्ग से गोवा और मुंबई के बीच का सफर केवल 6 घंटे में पूरी करना संभव होगा|
- केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक 8 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माण के बारे में भी बताया|
- ये राजमार्ग उत्तरी गोवा में बन रहे मोपा हवाईअड्डे को राष्ट्रीय राजमार्ग 17 से जोड़ेगा|
- इस राजमार्ग के निर्माण में 300 करोड़ रुपये तक लागत आएगी|
- गडकरी ने गोवा के बेतुल गांव में एक बंदरगाह परियोजना को पड़ोसी राज्यों महाराष्ट्र या कर्नाटक में स्थानांतरित करने की बात भी कही|
- हालन की स्थानान्तरण की बात पर उन्हें लोगों के विरोध का सामने भी करना पड़ा|
अन्य ख़बरों में
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें