हाल ही में न्यूज़ीलैंड में भूकंप के झटके महसूस हुए थे जिसके बाद अब पूर्वोत्तर राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
रिक्टर पैमाने पर 5.0 मापी गयी तीव्रता :
- खबर है कि भारत के राज्य असम में भूकंप के झटके महसूस किये गये है.
- बताया जा रहा है कि झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.0 मापी गयी है.
- एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप के कारण नुकसान या किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है.
- यहां क्षेत्रीय भूकंप केंद्र के एक अधिकारी ने कहा कि सुबह 40 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए.
- बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र बांग्लादेश से सटे असम के करीमगंज जिले में था.
- भूकंप वैज्ञानिकों द्वारा पूर्वोत्तर के सात राज्यों को दुनिया में भूकंप की आशंका वाली छठी सबसे बड़ी बेल्ट माना जाता है.
- इन राज्यों में असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर आदि शामिल हैं.
- इसके अलावा भारत के ही करीब अंडमान में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं.
- बताया जा रहा है कि यहाँ भूकंप कि तीव्रता 4.6 मापी गयी है.
- इससे पहले बीते हफ्ते गुजरात के कच्छ में भूकंप आया था.
- रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6 मापी गई थी.