[nextpage title=”competitive examinations Tricks” ]
अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और आपको सामान्य अध्ययन के प्रश्नों के उत्तर याद रखने में दिक्कत आ रही है, तो यह 10 फोटोज आपकी मदद कर सकती हैं। इन फोटोज में प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित प्रश्नों को आसानी से याद करने के तरीके को बताया गया है।
यह फोटोज किसी कॉपी की हैं, जिसमे प्रतियोगी परीक्षा में पूँछे जाने वाले सामान्य अध्ययन के प्रश्नों को आसानी से याद रखने के लिए सवालों को आसान मुहावरे के रूप में लिखा है। मुहावरों की शक्ल में लिखे इन तरीकों की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं ।
अगले पृष्ठ पर ‘कर्क रेखा पर स्थित देशों’ और ‘लोहे का उत्पादन करने वाले देशों’ के नाम याद करने की ट्रिक:
[/nextpage]
[nextpage title=”competitive examinations Tricks” ]
इस फोटो में कर्क रेखा पर स्थित देशों और लोहे का उत्पादन करने वाले देशों के नाम क्रमानुसार दिए गए हैं। साथ ही उन्हें याद करने के लिए बेहद आसान ट्रिक भी दी गई है।
अगले पृष्ठ पर ‘जनसंख्या के अनुसार देशों का घटता क्रम’ और ‘ग्रीन हाउस गैसों’ को याद करने की ट्रिक:
[/nextpage]
[nextpage title=”competitive examinations Tricks” ]
प्रतियोगी परीक्षाओं में देशों की जनसंख्या और ग्रीन हाउस गैसों के बारे में कोई न कोई सवाल हमेशा ही पूंछा जाता है।
अगले पृष्ठ पर ‘सहायक नदियों’ और ‘केंद्रशासित प्रदेशों’ को याद करने की ट्रिक:
[/nextpage]
[nextpage title=”competitive examinations Tricks” ]
अगर गंगा, यमुना और चम्बल नदियों की सहायक नदियों को याद करने में परेशानी आ रही है, तो इन आसान मुहावरों को अपनायें। साथ ही इस फोटो में देश के 7 केंद्रशासित प्रदेशों को याद करने के तरीके को भी बेहद आसान मुहावरे के रूप में लिखा गया है।
अगले पृष्ठ पर ‘मौर्य साम्राज्य’ से सम्बंधित प्रश्नों को याद करने की ट्रिक:
[/nextpage]
[nextpage title=”competitive examinations Tricks” ]
मौर्य साम्राज्य से सम्बंधित हर वह सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में पूंछा जाता है, उसे इस फोटो के जरिये कुछ ही मिनटों में याद किया जा सकता है।
अगले पृष्ठ पर ‘गुहा अभिलेखों’ से सम्बंधित प्रश्नों को याद करने की ट्रिक:
[/nextpage]
[nextpage title=”competitive examinations Tricks” ]
गुहा अभिलेखों से सम्बंधित प्रश्नों को याद करने का बेहद आसान तरीका।
अगले पृष्ठ पर ‘विश्व की प्रमुख नदियाँ’ के नाम याद रखने की ट्रिक:
[/nextpage]
[nextpage title=”competitive examinations Tricks” ]
विश्व की प्रमुख नदियाँ।
अगले पृष्ठ पर ‘देश के 6 राज्य जहाँ विधानपरिषद है’ को याद करने की ट्रिक:
[/nextpage]
[nextpage title=”competitive examinations Tricks” ]
भारत के 6 राज्य जहाँ विधानपरिषद है को इस फोटो में दिए गए मुहावरे से याद किया जा सकता है।
अगले पृष्ठ पर ‘जैन धर्म’ से संबधित प्रश्नों को याद करने का बेहद आसान तरीका:
[/nextpage]
[nextpage title=”competitive examinations Tricks” ]
जैन धर्म के तीर्थांकर और जैन धर्म से संबधित सवालों को याद करने का बेहद आसान तरीका।
अगले पृष्ठ पर ‘मुग़ल वंश’ के प्रश्नों को याद करने की ट्रिक:
[/nextpage]
[nextpage title=”competitive examinations Tricks” ]
यह भी देखें: वीडियो: आत्महत्या करने के लिए ट्रेन के आगे कूदी युवती, फिर भी बची
मुग़ल वंश से संबधित सवालों को इस फोटो से आसानी से याद किया जा सकता है। इस फोटो में मुग़ल वंश के सवालों को याद करने के लिए मुहावरे भी दिए गए हैं।
यह भी देखें: वीडियो: कोबरा भी नहीं हिला सका इनका जज्बा, T कुमारन ने टाला बड़ा हादसा
[/nextpage]
its really very useful for competiton aspirants.
thanx a lot for for being such a benefactor. 🙂