केंद्र के नोट बंदी के फैसले को लेकर विपक्ष सरकार को घिरने की हर संभव कोशिश करने में जुटा है । बता दें कि नोट बंदी को लेकर विपक्ष संसद के दोनों सदनों में लगातार हंगामा काट रहा है जिसके बाधित होकर संसद को दोनों सदनों की कार्रवाई बार बार स्थगित करनी पद रही है। यही नही आज तृणमूल कांग्रेस के लोक सभा और राज्य सभा सांसदों ने संसद के गेट पर नोट बंदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया । गौरतलब है नोट बंदी के खिलाफ आज सुबह विपक्ष की बड़ी बैठक हुई थी । जिसके बाद संसद गेट पर नोट बंदी का विरोध प्रदर्शन किया गया । इस बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, बीएसपी नेता सतीश मिश्रा, आरजेडी नेता जय प्रकाश नारायण, पीसी गुप्ता, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन और जेडीयू नेता शरद यादव जैसे बड़े नेता शामिल हुए।
नोट बंदी को लेकर लोक सभा स्पीकर ने जताई नाराज़गी
- नोट बंदी को लेकर विपक्ष लगातार सदन में हंगामा काट रहा है जिससे सदन कि कार्रवाई बाधित हो रही है।
- हंगामे को लेकर लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने नाराज़गी जताई।
- उन्होंने कहा की लोग टीवी चैनलों के अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए हंगामा कर रहे हैं।
- बता दें कि विपक्ष लगातार नोट बंदी की जानकारी लीक होने का आरोप लगा रहा है।
- विपक्ष का कहना है कि नोट बंदी की जानकारी लीक होने की जांच होनी चाहिए।
- बता दें कि आज भी हंगामे के चलते लोक सभा में काम नही हो पाया।
- विपक्ष लगातार मांग कर रहा है कि नोटबंदी फ़ैसले पर नियम 56 के तहत स्थगन प्रस्ताव लाया जाए।
- फिर इस मुद्दे पर चर्चा की जाए ।
- जबकि सरकार नियम 193 के तहत चर्चा करना चाहती है।
ये भी पढ़ें :भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को सौंपा डोजियर !