आज सुप्रीम कोर्ट में ट्रिपल तलाक मामले की सुनवाई हुई कोर्ट द्वारा तय किया गया कि इस मामले की सुनवाई के लिए पांच जजों की पीठ बनवाई जा सकती है.इस मामले में धर्म के आधार पर नहीं पर कानून के आधार पर सुनवाई होगी.साभी पक्षों को इस मामले में अपना पक्ष रखने का मौक़ा मिलेगा.
सुप्रीम कोर्ट कानून के तहत करेगा फैसला
- चीफ जस्टिस जेएस खेहर द्वारा इस मामले की सुनवाई हुई.
- उन्होंने इस मामले पर सख्ती बरतते हुए कहा की हम कानून को सबसे पहले रखेंगें.
- साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा सुनवाई के दौरान किसी धर्म विशेष को ठेस न पहुंचे.
- कोर्ट ने इस केस की तारीखों को तय कर दिया.
- इस मामले पर 11 मई से सुनवाई होगी साथ ही तीस मार्च को मुद्दे तय होंगे.
यूनिफॉर्म सिविल कोड नहीं होगा चर्चा का विषय
- यूनिफॉर्म सिविल कोड को किसी भी तरह चर्चा का विषय नहीं बनाया जायेगा.
- अदालत इस मामले में काफी सख्त है.
- इस सुनवाई में कोर्ट द्वारा क्या सवाल किये जायेंगें ये देखने वाली बात होगी.
- गुजरात हाई कोर्ट का तीन तलाक के तहत एक मामले पर आदेश आया था.
- हाई कोर्ट ने एक फैमिली कोर्ट से कहा है.कि
- मुस्लिम महिलाओं के आवेदन पर तेज़ी से फैसला हो
- ख़ासकर उन मामलों में जिनपर तीन तलाक का मामला हो.