आज सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक को लेकर सुनवाई होगी.सुनवाई बेहद अहम होगी.इस पर सुप्रीम कोर्ट विस्तृत सुनवाई करेगा जिसके लिए आज कोर्ट कई सवाल पेश करेगा.कोर्ट पहले ही तय कर चुका है की मई के महीने में इस मामले की अंतिम सुनवाई की जायेगी.
कोर्ट और मुस्लिम पर्सनल लॉ के बीच तकरार
- तीन तलाक पर कानूनी दांव पेच को लेकर मुलिम लॉ बोर्ड पहले ही आपत्ति जता चुका है.
- कोर्ट द्वारा कहा जा चूका है की किसी भी तरह मुस्लिम धर्म को ठेस नहीं पहुंचाई जायेगी.
- यूनिफॉर्म सिविल कोड विचार का विषय नहीं होगा.
- इस सुनवाई में केवल तीन तलाक पर सवाल जवाब किये जायेंगें.
- इस मामले पर अलग अलग राजनीतिक दल अलग अलग दलीलें पेश कर रहे हैं.
- मुस्लिम पर्सनल लॉ के कुछ प्रावधानों की संवैधानिक वैद्यता पर केस की सुनवाई
यूनिफॉर्म सिविल कोड नहीं होगा चर्चा का विषय
- यूनिफॉर्म सिविल कोड को किसी भी तरह चर्चा का विषय नहीं बनाया जायेगा.
- अदालत इस मामले में काफी सख्त है.
- इस सुनवाई में कोर्ट द्वारा क्या सवाल किये जायेंगें ये देखने वाली बात होगी.
- गुजरात हाई कोर्ट का तीन तलाक के तहत एक मामले पर आदेश आया था.
- हाई कोर्ट ने एक फैमिली कोर्ट से कहा है.कि
- मुस्लिम महिलाओं के आवेदन पर तेज़ी से फैसला हो
- ख़ासकर उन मामलों में जिनपर तीन तलाक का मामला हो.
- एक महिला द्वारा याचिका दायर की गयी थी कि उसके पति ने उसे औपचारिक न तलाक दिया था.
- पिछले दिनों कई बार इस मामले को उठाया गया है पर कोई पुख्ता फैसला नहीं आ पाया है.