बीते कुछ समय से ट्रिपल तलाक पर चल रही तानातनी के बीच मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक मुस्लिम महिला ने तीन तलाक के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए सुप्रीम कोर्ट के जीफ जस्टिस को खून से खत लिखा है और न्याय की मांग की है.
पति ने दिया तलाक :
- देवास जिले के दत्तोतर गांव की शबाना ने बुधवार को संवाददाताओं को अपनी व्यथा सुनाई
- उन्होंने बताया कि उसकी शादी हाटपिपलिया निवासी टीपू से 25 मई, 2011 को हुई थी
- यह शादी मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ हुई थी
- इसके अलावा टीपू से उसकी चार वर्ष की एक बेटी भी है
- शबाना के अनुसार पति ने उसे तीन बार तलाक का नोटिस भेजा
- जिसके बाद 16 नवंबर, 2016 को उसने दूसरी शादी कर ली.
- शबाना ने आगे बताया कि उसने खून से चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को खत लिखा है.
- इस खत में उसने लिखा है, “वह ऐसे पर्सनल लॉ को नहीं मानती
- जिससे उनका व उनकी बेटी का भविष्य खराब हो रहा हो.
- उन्होंने देश के कानून पर पूरी तरह भरोसा जताया है
- इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि ट्रिपल तलाक के कानून को रद्द किया जाए
- इसके अलावा अपने इस ख़त में उन्होंने न्याय की भी मांग की है