त्रिपुरा विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान जबरदस्त शोर-शराबा और हंगामा मचा हुआ था । इस शोर शराबे के बीच अचानक टीएमसी विधायक बड़े ही नाटकीय अंदाज़ में स्पीकर के सामने रखा ‘सम्मान’ लेकर भाग खड़े हुए। यही नही इसके पीछे पीछे विधानसभा मार्शल और बाकी विधायक भी दोड़ पड़े। मार्शन ने माननीय विधायक को पकड़ने की बहुत कोशिश की लेकिन सब को छकाते हुए विधायक महोदय गेट के बाहर निकल गए। हालांकि बाहर उन्होंने खुद वो ‘सम्मान’ सुरक्षा मार्शल्स को सौंप दिया।
वन मंत्री नरेश जमातिया के इस्तीफे की मांग को लेकर चल रहा था हंगामा
- वन मंत्री नरेश जमातिया के इस्तीफे की मांग को लेकर त्रिपुरा विधानसभा जबरदस्त शोर-शराबा और हंगामा मचा हुआ था।
- इस हंगामे के बीच अचानक टीएमसी विधायक स्पीकर के सामने रखा ‘सम्मान’ लेकर भाग खड़े हुए।
- इन्हें रोकने के मार्शल और बाकी विधायक भी इन के पीछे पीछे दौड़ लिए।
- लेकिन माननीय विधायक को गेट के बाहर जाने से कोई नही रोक पाया।
- बाहर जा कर तृणमूल विधायक ने खुद वो ‘सम्मान’ सुरक्षा मार्शल्स को सौंप दिया।
- दरअसल शून्यकाल के दौरान तृणमूल विधायक, विपक्ष के पूर्व नेता सुदीप राय बर्मन वन मंत्री पर आरोप लगा रहे थे।
- इस आरोप को इन लोगों ने एक बांग्ला अखबार में प्रकाशित मुद्दे के आधार पर उठाया था।
- जिसके बाद टीएमसी विधायक सहित विपक्ष के नेता वन मंत्री नरेश जमातिया के इस्तोफे की मांग करने लगे।
- हंगामे के बीच जमातिया भी खड़े हो गए और अखबार में प्रकाशित खबर को निराधार बताया।
- जमातिया ने कहा कि उनकी छवि खराब करने की साजिश की जा रही है।
- नरेश जमातिया ने बताया कि उन्होंने अखबार के खिलाफ अदालत में मानहानि का मामला दर्ज कराया है।
ये भी पढ़ें :बाबा राम रहीम द्वारा ‘MSG-2’ के पैसे से खोला गया ‘स्किन बैंक’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें