उत्तराखंड की विधानसभा की 70 सीटों में से 57 पर जीत हांसिल कर भातरीय जनता पार्टी ने बहुमत का इतिहास रच दिया है. जिसके बाद आज पहाड़ी प्रदेश में बीजेपी की सरकार का गठन हो रहा है. आपको बता दें कि बीजेपी के विधायक दल की बैठक में एक स्वर में मंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का नाम मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है. आपको बता दें कि त्रिवेन्द्र सिंह रावत को 57 विधायकों का समर्थन प्राप्त हुआ है. जिसके बाद अब उन्होंने मुख्यमंत्री के पद के लिए शपथ ली है.
कौन हैं त्रिवेन्द्र सिंह रावत :
- भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता त्रिवेन्द्र सिंह रावत आरएसएस के प्रसिद्द प्रचारक रह चुके हैं.
- इसके साथ ही उन्होंने पहाड़ी राज्य में 2007-2012 तक कार्यरत रहने वाली बीजेपी[ सरकार में भी मंत्री पद पर काम किया है.
- पार्टी दिग्गजों के अनुसार त्रिवेन्द्र सिंह रावत एक साफ़ चरित्र व्यक्तित्व हैं,
- इसके साथ ही उन्हें सरकार व पार्टी दोनों में काम करने का भरपूर अनुभव है.
- गौरतलब है कि त्रिवेन्द्र सिंह पार्टी से काफी समय से जुड़े हुए हैं.
- यही नहीं उन्हें उत्तराखंड की बीजेपी पार्टी का जनरल सेक्रेटरी भी चुना जा चुका है.
- इसके साथ ही उन्होंने इस पद पर बड़ी ही तल्लीनता से कार्यभार संभाला है.
- आपको बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनावों में त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पीएम मोदी के साथ उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में कई रैलियाँ की हैं.
- जिसके बाद उन्हें पीएम मोदी व अमित शाह का एक करीबी भी माना जाता है.
कांग्रेस के नेता हरीश रावत भी हैं मौजूद :
- उत्तराखंड के देहरादून में आज शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है.
- जिसके तहत इस राज्य में बीजेपी की नयी सरकार का गठन होने जा रहा है.
- आपको बता दें कि इस मौके पर बीजेपी के सभी दिग्गज नेता मौजूद हैं.
- बता दें कि इस मौके पर पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा व उमा भारती भी शिरकत करते नज़र आये हैं.
- परंतु इस मौके पर जो ख़ास बात देखने को मिली है वह है कांग्रेस के नेता हरीश रावत का इस मौके पर मौजूद होना.