आज कल लगातार बढ़ रही टेक्नोलॉजी से सोशल मीडिया आतंक फैलाने का नया अड्डा बन गया है। पिछले काफी समय से आतंकवाद ने सोशल मीडिया पर पैर पसारने शुरू कर दिए है। वे सभी इसके लिए फेसबुक से लेकर ट्विटर तक का पूरा उपयोग कर रहे हैं।
ट्विटर की बड़ी कार्यवाही :
- सोशल मीडिया को आतंक फैलाने के साधन के रूप में इस्तेमाल कर रहें आतंकियों के खिलाफ एक बड़ा कदम ट्विटर ने उठाया है।
- लोकप्रिय सोशल साइट ट्विटर ने पिछले 6 महीनों में लगभग ढाई लाख आतंकियों के ट्विटर अकाउंट्स बंद कर दिए है।
- इन सभी अकाउंट्स पर लगातार आतंक को बढ़ावा देने के ट्वीट किये जा रहे थे।
- इसके साथ ही भड़काऊ तस्वीरें, वीडियो और आतंकवाद से जुड़ी खबरों को भी दिखाया जाता था।
- अधिकारियों ने कहा कि ऐसे लोगो की ट्विटर पर कोई जगह नहीं जो आतंक को बढ़ावा देते हो।
- उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी यह लड़ाई लगातार जारी रहेगी।
- आपको बता दें कि ट्विटर ने पिछले साल भी लगभग सवा लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बंद किया था।
- आतंकी संगठन आईएस ने ख़ास तौर पर ट्विटर का आतंक फ़ैलाने में बहुत इस्तेमाल किया है।
- आईएस के आतंकी इतने ट्रेंड होते है कि उनके किये गए ट्वीट आसानी से ट्रेस भी नहीं किये जा सकते।
- वह अपने पोस्ट में लगातार लोगो को अपने साथ शामिल होने को कहता था।
- वैसे ट्विटर की इस कार्रवाई से आतंकियों के इस सोशल नेटवर्क को काफी बड़ा झटका लगा है।