[nextpage title=”केजरीवाल की शायरी ” ]
अरविन्द केजरीवाल आये दिन ट्विटर पर ट्रोल होते हैं! कभी अपनी पार्टी के विधायकों को लेकर तो कभी बीजेपी को निशाना बनाने पर तो कभी नरेंद मोदी पर बेबुनियाद आरोप लगाने के बाद।
ऐसा ही कुछ शुक्रवार की रात हुआ जब अरविन्द केजरीवाल ने पहले मीडिया क्षेत्र के पत्रकारों पर निशाना साधा उसके बाद उन्होंने पीएम मोदी को मेंशन करके शायरी लिख दी।
ट्विटर ट्रॉल्स के लिए ये सोने पर सुहागा था। ट्विटर पर ऐसी घटनाएं बहुत जल्दी ही ट्रेंड के रूप में बदल जाती हैं और अरविन्द केजरीवाल के इस एक ट्वीट ने उनको भारत में टॉप पर ट्रेंड करा दिया। अरविन्द केजरीवाल ने पीएम मोदी को ट्वीट किया था,
‘ये कैंचियाँ हमें उड़ने से ख़ाक रोकेंगी
कि हम परों से नहीं, हौसलों से उड़ते हैं!‘
ये कैंचियाँ हमें उड़ने से ख़ाक रोकेंगी
कि हम परों से नहीं, हौसलों से उड़ते हैं— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 10, 2016
अरविन्द केजरीवाल के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर शायरी का दौर शुरू हो गया और एक से बढ़कर एक मजाकिया अंदाज में लोगों ने शायरी की और देखते ही देखते #kejriwalshayaris पूरे ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा और बहुत जल्दी ही इंडिया में टॉप पर ट्रेंड हो रहा था।
लोगों ने केजरीवाल को मेंशन करके या फिर हैश टैग के जरिये मजाकिया ट्वीट किया जिनमें से कुछ आप के लिए लाये हैं।
अगले पेज पर देखिये अरविन्द केजरीवाल के ट्वीट के जवाब कैसे-कैसे शायरी के ट्वीट किये गए-
[/nextpage]
[nextpage title=”केजरीवाल की शायरी ” ]
गिरा जो देखन मैं चला, गिरा ना मिलया कोय
जो कद देखा आपणा, मुझसे गिरा ना कोय#KejriwalShayaris— Nisheeth Sharan (@nisheethsharan) June 10, 2016
बगिचे में फूल देखो खिले हुए हैं
आप सब मोदी जी से मिले हुए हैं #KejriwalShayaris— Bad Company. (@RowdyTalks) June 10, 2016
रहिमन पानी राखिये बिन पानी सब सून
आम आदमी पार्टी विल चेंज द पॉलिटिक्स सून #KejriwalShayaris— 🦁 (@AndColorPockeT) June 10, 2016
आज कुछ लोग हंस हंस के बेहोश हैं
उसकी कमजोर अंग्रेजी का ये दोष है
वो और कोई नही पॉलिटिक्स का टाइपो आशुतोष है
😁😂 #KejriwalShayaris— Byomkesh (@byomkesbakshy) June 10, 2016
.@ArvindKejriwal
राजनीती में क्या आये ग़ालिब, कॉमन सेंस ही खो दी,
सुबह मोदी, दोपहर मोदी, शाम मोदी, रात मोदी ! #KejriShayari— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) June 10, 2016
ईंट पर ईंट चढ़ता है तो ‘दीवार’ बन जाता है,
अन्ना के पीठ पर छुरा मारने से केजरीवाल बन जाता है । #KejriwalShayaris— Krishna (@Atheist_Krishna) June 10, 2016
https://twitter.com/bhaiyyajispeaks/status/741311430977294336
https://twitter.com/TrollKejri/status/741326016526745600
https://twitter.com/bhaiyyajispeaks/status/741320510043213824
https://twitter.com/balliawalebaba/status/741314456337174529
अन्ना गया, किरण गई, संग में बचो ना कोइ |
पर जब इक बार लग गई कुर्सी हाथ को, तो भय काहे का होइ ||#KejriwalShayaris— Paresh Rawal fan (@Babu_Bhaiyaa) June 10, 2016
केजरी खड़ा बाज़ार में, रायता दिया फैलाय
कुछ भी समझ आये नहीं, मोदी-मोदी चिल्लाय #KejriwalShayaris— Nattha (@theFirstHandle) June 10, 2016
क्यूँ इतनी मुश्किल है ये जिंदगी की लड़ाई,
अगर आप जीता तो दिल्ही को देंगे फ्री बिजली, पानी और wifi.#KejriwalShayaris— Akash (@Gujjubwoy) June 10, 2016
रायता फैलाने दे मस्जिद में बैठ कर ग़ालिब,
या वो जगह बता जहाँ बैठने पे जूते नहीं पड़े।#KejriwalShayaris— Chhichhaledar (@chhichhaledar) June 10, 2016
https://twitter.com/BATOLEBAZI/status/741323117956501504
[/nextpage]