पाकिस्तान के करांची से गायब हुए दो मौलवी आसिफ अली निजामी और उनके भतीजे नजीम अली निजामी ने आज स्वदेश वापसी कर कई हैरान करने वाले खुलासे किये. दोनों ने कहा पाकिस्तान ने उन्हें रॉ का एजेंट करार क्र दिया था. जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.
अज्ञात स्थान पर रखा गया
- दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह के दो मौलवियों के लापता होने की खबर
- कई दिनों से सुर्ख़ियों में हैं. आज इन दोनों ने वतन वापसी कर कई अहम खुलासे किये.
- हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह के आसिफ अली निजामी और उनके भतीजे नजीम अली ने
- बताया दोनों पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कैद कर रखा गया था.
- पाकिस्तान में छपने वाले एक समाचार पत्र ने दोनों को जासूस करार किया.
- कैद करने की अवधि में उनसे कई सवाल पूछे गए.
- आज दोपहर को दोनों की मुलाक़ात विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से होनी है.
- जिसके बाद कई अन्य खुलासे होने का अनुमान है.
कल हुई थी फोन पर बात
- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया उन्होंने सयेद आसिफ से बात की.
- वो सब वहां खैरियत से हैं और सोमवार को वापस दिल्ली आयेंगें.
- इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान ने भारत को दोनों के बारे में
- जानकारी देते हुए कहा कि दोनों का पता लगा लिया गया है.
- दोनों को करांची में पाया गया है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने
- इस सन्दर्भ में सरताज अज़ीज़ से भी बात की थी.
- जिन्होंने इस मामले पर उन्हें जानकारी देने का आश्वासन दिया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#missing karachi
#paakistan muslims
#sushma swraa
#swraaj seeks report
#आसिफ अली निजामी
#कराची
#करांची से गायब दो मौलवियों
#पाकिस्तान
#पाकिस्तान में लापता
#पाकिस्तानी प्रशासन
#भतीजे नजीम अली
#मुस्लिम मौलवियों
#रिपोर्ट मांगी
#रॉ एजेंट
#विदेश मंत्री
#सुषमा स्वराज
#स्वदेश वापसी
#स्वराज
#हज़रत निजामुद्दीन दरगाह