भारत और पाकिस्तान के बीच खड़ी आतंकवाद की दीवार भले ही ना टूटे पर थोड़ी बहुत इंसानियत पाकिस्तान में अभी भी बाकी है. पाकिस्तान ने भारत के दो नागरिकों को जेल से रिहा कर अच्छे रिश्तों की दोबारा फल की है. इसके बदले भारत उरी आतंकी हमलों में गिरफ्तार दो पाकिस्तान के संदिग्धों को जल्द रिहा कर सकता है.
अहमद और अरफाज यूसुफ की रिहाई
- एलओसी के चकोथी-उरी क्रॉसिंग प्वाइंट पर बिलाल अहमद और अरफाज यूसुफ की
- दो साल बाद रिहाई हुई.अहमद कश्मीर का रहने वाला है.
- यूसुफ का घर कुपवाड़ा जिले में स्थित है.
- दोनों ने साल 2014 और 2015 में गलती से सीमा पार कर गए थे.
- जिसके बाद वो पाकिस्तान की जेल में दो वर्ष तक कैद रहे.
- गहन जांच पड़ताल के बाद पाकिस्तान ने दोनों को सही सलामत सौंपा है.
- दोनों को कपड़े,स्वेटर ,बैग और जूतों के साथ भेजा गया है.
पाकिस्तान के दो संदिग्धों को क्लीन चिट
- उरी हमले के आरोप में गिरफ्तार दो पाकिस्तान संदिग्धों को एनआईए द्वारा क्लीन चिट मिली है.
- फैसल हुसैन और ऐहसान खुर्शीद नाम के दो व्यक्तियों को 21 सितम्बर को गिरफ्तार किया गया था.
- दोनों पर उरी हमलावरों की मदद करने का आरोप लगा था.
- 21 सितम्बर को इन दोनों संदिग्धों की गिरफ्तारी की गयी थी.
- अदालत द्वारा क्लोजर रिपोर्ट पर मुहर लगा देने के बाद दोनों की घर वापसी होगी.
- दोनों के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं.