भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में दो आतंकवादियों को मार गिराया है, जिसके बाद इलाके में सेना द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
बांदीपोरा सेक्टर में मार गिराए आतंकवादी:
- भारतीय सेना द्वारा जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है।
- सेना और आतंकवादियों की मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा सेक्टर में हुई थी।
- आतंकवादियों के छुपे होने की आशंका के चलते सेना द्वारा इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
- सूत्रों के मुताबिक, इलाके में कई और आतंकी छुपे हो सकते हैं।
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से घुसपैठ के मामलों में बढ़ोत्तरी:
- सेना द्वारा जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा सेक्टर में दो आतंकियों को मार गिराया गया है।
- साथ ही सेना इलाके में सघन तलाशी अभियान भी चला रही है।
- भारतीय सेना द्वारा हाल ही में हुए उरी आतंकवादी हमले के जवाब सीमापार पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया था।
- जिससे बौखलाए पाक ने एलओसी पर कई बार सीजफायर का उल्लंघन कर इस बात की पुष्टि की है।
- इसके साथ ही पाकिस्तानी सेना की मदद से सीमापार से आतंकियों की बड़ी तादाद में घुसपैठ करायी जा रही है।
- सरहद पर मौजूद भारतीय सेना और बीएसएफ द्वारा हर कार्रवाई का माकूल जवाब दिया जा रहा है।
- पाकिस्तान की सेना द्वारा अब तक करीब 100 से अधिक बार सीजफायर का उल्लंघन किया जा चुका है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें