नोट बंदी के बाद देश में लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारी किये गए दो तरह के 500 नए नोट मार्केट में आजाने से भ्रम पैदा हो गया है। 2 तरह के नोट आने के कारण कुछ लोगों को ये भी भ्रम हो रहा है कि कहीं ये नोट नकली तो नही। कुछ लोगों का ये भी मानना है की इन नोटों की छपाई गलत तरीके से की गई है । अब तक पांच सौ के नए नोटों को लेकर तीन मामले सामने आए हैं ।
क्या है दोनों नोटों में फर्क ?
- भारत सरकार द्वारा जारी 500 के नए नोट मार्केट में आ गये हैं।
- लेकिन कुछ जगहों पर इन नोटों को लेकर भ्रम उत्पन्न हो रहा है।
- जिसका कारण है मार्केट में दो प्रकार के 500 के नए नोट आना।
- दोनों नोट में असमानता के चलते लोगों को इसके नकली होने का भ्रम पैदा हो रहा है।
- इन दोनों नोटों में एक अन्तर ये है कि एक नोट में गांधी जी के सिर के पीछे और चेहरे के आगे ज्यादा परछाई नज़र आती है।
- वहीँ दूसरे नोट में कम परछाई नज़र आ रही है।
- इसके अलावा दोनों नोटों में राष्ट्रीय चिह्न के अलाइनमेंट और सीरियल नंबरों में भी काफी अन्तर दिखाई दे रहा है।
RBI ने दोनों नोटों में अंतर की स्थिति साफ की
- आरबीआई की प्रवक्ता अल्पाना किलावाला ने मामला संज्ञानमें आने पर स्थिति साफ की।
- किलावाला ने कहा कि “ऐस लगता है कि जल्दबाजी के कारण वे नोट भी जारी हो गए हैं,
- जिनमें प्रिंटिंग की कुछ कमियां रह गई थीं।”
- किलावाला ने कहा ” लोग आराम से इन नोटों का लेन-देन कर सकते हैं।”
- उन्होंने ये भी कहा कि ” अगर लोगों को ज्यादा गड़बड़ी लगती है तो वह यह नोट आरबीआई को लौटा भी सकते हैं।’’
ये भी पढ़ें :पीएम संसद में आकर बोलें, मैं भी बोलूंगा- राहुल गाँधी