भारत के पुराने दोस्त रूस ने भारत-पाकिस्तान की मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति पर भारत का पक्ष लिया है। इसके साथ ही अमेरिका ने भी पकिस्तान के इस बयान की कड़ी आलोचना की है।
यूएस नहीं है भारत को धमकाए जाने से खुश :
- पकिस्तान द्वारा भारत को परमाणु बम की धमकी देने पर यूएस व रूस ने पाक की कड़ी आलोचना की है।
- साथ ही रूस ने पाकिस्तान से अपने देश में मौजूद आतंकवादियों पर उचित कार्रवाई करने को भी कहा है।
- रूस के विदेश मंत्रालय ने भी एक बयान में कहा है कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत साथ है।
- इसके साथ ही उसने भारत और पाकिस्तान को मौजूदा स्थिति को और खराब ना करने की सलाह भी दी है।
- रूस ने भारत-पाक से राजनीतिक और कूटनीतिक तरीकों से अपनी समस्या को हल करने को कहा है।
- गौरतलब है कि अमेरिका ने पाकिस्तान की निंदा करते हुए कहा कि यह बहुत ही चिंताजनक व गंभीर मामला है।
- इसके साथ ही अमेरिका ने स्टैंड लेते हुए पाकिस्तान को बता दिया है कि वह भारत को धमकाए जाने से खुश नहीं है।
- अमेरिका के विदेश मंत्रालय के ब्यान के अनुसार परमाणु हथियार वाले देशों के ऊपर ‘बहुत जिम्मेदारी’ होती है।
- इससे पहले भी अमेरिका ने उरी अटैक की निंदा की थी और अपनी समस्या को हल करने को कहा है।
- आपको बता दें कि बीते दिनों पकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने परमाणु बम का ज़िक्र किया था।
- उन्होंने अपने बयान में बोला कि अगर भारत युद्ध करेगा तो हम परमाणु बम के हमले से पीछे नहीं हटेंगे।
- जिसके बाद यूएस व रूस ने पकिस्तान के रक्षा मंत्री के इस ब्यान की कड़ी आलोचना की है।