अमेरिकी दूतावास ने विदेशी पर्यटकों के लिए भारत में अलर्ट जारी किया है.हाल ही में पकडे गए एक संधिग्द ने इस बात पर अहम खुलासा किया है.आतंकी संघटन इस्लामिक स्टेट्स ने ऐसा बड़ा हमला करने का प्लान बनाया है.
मोहम्मद मसीउद्दीन उर्फ मूसा नाम के संदिग्ध को पकड़ा गया था
- एनआईए की एक अहम रिपोर्ट के मुताबिक़ भारतीय एजेंसी भी इस हमले से मुखातिब रखती हैं.
- आईएसआईएस के ऑनलाईन रेडिक्लाईस़्ड आतंकियों की निगाह अमेरिका, इंग्लैड, कनाडा और इजराईल के पर्यटकों पर है.
- ये सारी जानकारी इस पकडे गए संधिग्द ने पूछताछ में बताई हैं.
आतंकियों ने कई पर्यटक स्थलों पर की थी रेकी
- मूसा ने बताया की आतंकियों ने कोलकता में मदर टेरेसा मदर टेरेसा हाउस और डल झील को निशाने पर लिया था.
- उस जगह की रेकी कर एक बड़ा हमला करने की साज़िश रची थी पर कड़ी सुरक्षा के मद्द्देनजर हमला असफल रहा.
- आतंकी संघटन IS के तीन आतंकियों की गिरफ्तारी कुछ दिन पहले हुई थी.
RSS, BJP और VHP नेताओं पर हो सकता है बड़ा हमला
- ISIS आतंकी संघटन पर जांच कर रही भारतीय एजेंसी ने एक अहम् खुलासा किया है.
- भारत में आईएस का हेड सफी अरमार उर्फ़ युसूफ अल हिंदी भारत में नेताओं पर बड़े हमले का प्लान बना रहा है.
- ब्व्हारत के दिग्गज नेता बन सकते हैं आतंकियों का निशाना.
भारत में मौजूद ISIS समर्थकों को मिल रही है ऑनलाइन आतंकवाद क्लासेज
- युसूफ सीरिया में बैठकर भारत में मौजूद आतंकियों को देता है ऑनलाइन निर्देश.
- साथ ही हमले से जुडी ट्रेनिंग भी ISIS समर्थक ऑनलाइन लेते हैं.
- पर्यटकों पर निशाना नहीं तो भारतीय राजनेताओं को युसूफ ने मरने के निर्देशयुसूफ ने दिए हैं.
- Telegram पर “wind of victory ” नाम से बने ग्रुप के जरिए युसूफ आतंकियों के संपर्क रखता है