कैब बुक करने वालों के लिए दिल्ली में अच्छी खबर है.शनिवार को आम जनता के लिए राहत भरी खबर आई जब कैब बुकिंग की प्रक्रिया आसानी से हो पायी.दूसरी ओर ओला और उबर के चालक यूनियन ने अपनी हड़ताल जारी रखी है.
अधिक किराए का भुगतान
- कैब बुकिंग जारी रही पर सामान्य से अधिक भुगतान आम जनता को देना पड़ा.
- ऐसे में कैब वालों ने अपनी मनमानी जारी रखी और आने में ज्यादा वक़्त लगाया.
- एप के ज़रिये राजधानी दिल्ली में कैबों की आवाजाही जारी रही.
- ओला कैब ने आम जनता को सन्देश भेजना शुरू किया की ओला कैब सडको पर चालू है.
- सर्वोदय ड्राइवर्स एसोसिएशन ऑफ दिल्ली ने दिल्ली की सड़कों पर चलने वाली कैबों के
- आंकडें जारी किये उन्होंने कहा कि सुबह के वक्त में करीब सत्तर प्रतिशत कैब सड़कों पर थी.
- जबकि शाम के वक़्त में सड़कों से चालक गायब रहे.
- पिछले कुछ दिनों से लोगों को इस हड़ताल के चलते काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
- अब कैब मिल भी रही है तो सामान्य से अधिक कीमतों पर .
- ज्यादातर लोग कह रहे हैं कैब आने में काफी वक़्त लगा रही है.
- जिससे उन्हें काम पर जाने में भी दिक्कत हो रही है.
कैब मालिकों की सफाई
- कैब मालिकों की अगर सुनें तो कैब को उस रास्ते से ले जाने में कतरा रहे हैं.
- जहां प्रदर्शनकारी मौजूद हैं.क्योकिं वो गाड़ियां रोक रोक कर तोड़ फोड़ कर रहे हैं.
- फिलहाल मामला काफी गंभीर नजर आ रहा है.