नोटबंदी को लेकर आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। उद्धव ठाकरे ने कहा की नोटबंदी का मूल उद्देश्य ‘‘पूरा नहीं हुआ’’ क्यों की लोग बैंक की कतारों में मर रहे हैं और आतंकवादियों का हमला अब भी जारी है। मुंबई में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा ‘जवानों ने दुश्मन की गोलियों का सामना किया और देश की सेवा की। लेकिन सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें अपना धन नहीं मिल पा रहा है और यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब वे खुद की गोलियों से मर रहे हैं।’
उद्धव ठाकरे ने नोटेबंदी भाजपा पर सरकार को घेरा
- मुंबई में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मोदी सरकार पर जम कर बरसे।
- ठाकरे ने कहा की नोटबंदी का मूल उद्देश्य ‘‘पूरा नहीं हुआ’’ क्यों की लोग बैंक की कतारों में मर रहे हैं।
- उद्धव ठाकरे ने कहा की ‘नोटबंदी की घोषणा करते हुए उन्होंने (बीजेपी) कहा था कि इससे आतंकवादी हमले के अवसर खत्म हो जाएंगे लेकिन क्या यह हुआ?
- उन्होंने कहा की नोटबंदी के बाद आतंकवादियों का हमला अब भी जारी है।
- हमारे जवान पहले की तरह शहीद हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें :सेना प्रमुख की नियुक्ति में वरिष्ठत हुए नजरअंदाज, उठे सवाल !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें