उड़ता पंजाब मूवी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब ये विवाद राजनीतिक गलियारे तक पहुँच गया है जिसमें राहुल गांधी और अरविन्द केजरीवाल जैसे नेता शामिल हो गए है।
It's my fight Vs a dictatorial man sitting there operating like an oligarch in his constituency of censor board, that's my North Korea
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) June 7, 2016
वहीं फिल्म उड़ता पंजाब के निर्माता अनुराग कश्यप ने इस पर हो रही सेंसरशिप की तुलना उत्तर कोरिया के तानाशाह शासन से कर दी और कहा कि इस पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सहित राजनीतिक दल कोई राजनीति ना ही करें!
So please don't colour my fight with any political affiliation because there is none.
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) June 7, 2016
कश्यप ने ट्वीट किया कि उड़ता पंजाब से अधिक ईमानदार और कोई फिल्म नहीं है। इसका विरोध करने वाला शख्स या पार्टी ड्रग्स को बढ़ावा देने का दोषी है।
There is no film more honest than UDTA PUNJAB .. And any person or party opposing it is actually GUILTY of promoting drugs
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) June 6, 2016
इस ट्वीट के जवाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी उड़ता पंजाब के समर्थन में ट्वीट किया था।
I completely agree. https://t.co/qLLfkMjPvL
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 7, 2016
वहीँ राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट करके कहा था कि मूवी पर बैन लगाना कोई समाधान नहीं है। पंजाब ड्रग की समस्या के जूझ रहा है। सरकार को इसका हल निकालना पड़ेगा।
अनुराग कश्यप ने साफ तौर पर कहा कि ये मेरी लड़ाई है और इससे आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेता दूर रहें।
I request Congress, AAP and other political parties to stay out of my battle. It's my Rights vs the Censorship. I speak only on my behalf
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) June 7, 2016
उड़ता पंजाब से सेंसर बोर्ड ने कुल 89 सीन हटाने के लिए कहा है। बोर्ड के बहाने कई राजनीतिक दलों ने केंद्र सरकार पर हमला करने की कोशिश की। मूवी के नाम पर राजनीति होती देखकर अनुराग कश्यप नाराज हो उठे। अरविंद केजरीवाल के ट्वीट के बाद अनुराग इतने नाराज हुये कि एक के बाद एक कई ट्वीट कर डाले।
उड़ता पंजाब:
अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी यह फिल्म 17 जून को रिलीज होने वाली है। पंजाब राज्य में ड्रग्स के कारोबार और युवाओं पर इसके बुरे असर पर बनी फिल्म उड़ता पंजाब में शाहिद कपूर, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ ने मुख्य भूमिका निभाई है। हालांकि इस मूवी को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने भी विरोध जताया है और मूवी के नाम से पंजाब शब्द हटाने की मांग की है।