ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे अपने 3 दिवसीय दौरे पर आज भारत पहुंचेंगी। पीएम बनने के बाद थेरेसा का यूरोप के बाहर ये पहला दौरा होगा ।भारत दौरे पर थेरेसा के साथ एक बड़ा बिज़नेस डेलीगेशन भी आएगा । भारत दौरे के दौरान थेरेसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर इंडो-यूके स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप पर बात करेंगी । उम्मीद की जा रही है कि थेरेसा के इस दौरे के बाद इंडो-ब्रिटेन सम्बन्ध और भी मज़बूत होंगे । बातचीत के एजेंडे में विजय माल्या के प्रत्यर्पण समेत कई मुद्दे शामिल।
विजय माल्या की वापसी पर जोर देगा भारत
- भारतीय बैंकों के 9000 करोड़ रुपए का क़र्ज़ ले कर भागे विजय माल्या की वापसी पर जोर देगा भारत।
- बता दें कि कोर्ट ने माल्या को भगोड़ा करार देते हुए उनके खिलाफ गैर-ज़मानती वारेंट जारी किया है ।
- भारत-ब्रिटेन के बीच होने वाली इस द्विपक्षीय बातचीत के दौरान दोनों देशों के नेता भारत-यूके स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप पर बात करेंगे।
- नरेंद्र मोदी से मीटिंग से पहले थेरेसा इंडियन इंडस्ट्रियलिस्ट्स की एक कॉन्फ्रेंस को एड्रेस करेंगी।
- थेरेसा मे के इस दौरे में दिल्ली में एक टैक्नोलॉजी फोकस्ड ट्रेड समिट होगी।
- जिसमे भारत-ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड को लेकर कमिटमेंट होगा।
- थेरेसा के इस दौरे में लघु व्यापार को भी बढ़ावा देने पर भी फोकस किया जायेगा ।
- जिसके अंतर्गत फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री,मैकेनिकल इक्विपमेंट एंड मशीनरी, फूटवियर, मेडिसिन इत्यादि बिज़नेस पर फोकस होगा।
- ब्रिटेन ने पिछले 16 साल में भारत में करीब 22 अरब डॉलर का डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (एफडीआई) किया है।
- दोनों देशों के बीच फिलहाल 14.30 अरब डॉलर का ट्रेड है।
ये भी पढ़ें :‘न्यूज टाइम असम’ और ‘केयर वर्ल्ड चैनल’ पर भी लगा बैन!