भारतीय पायलट समझ कर पाकिस्तानियों ने अपने ही पायलट को मार डाला
- पाकिस्तान ने भले ही भारत के दबाव में आकर अभिनंदन को सौंप दिया हो।
- उसके ही नागरिकों ने अपने एयरफोर्स के पायलट शाहजुद्दीन को भारतीय पायलट समझकर मार डाला।
- दोनों ही पायलटों में काफी समानता थी।
- दोनों ही अपनी देश की सेवा के लिए अपने कर्तव्य का पालन कर रहे थे।
- लेकिन एक की दुश्मन के हाथों से निकलकर वतन वापसी हुई |
- वहीं एक की उसके ही अपने लोगों ने हत्या कर दी।
- जिस तरह से विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान की पीढ़ियां भारतीय वायुसेना में अपनी सेवाएं दे रही हैं |
- उसी तरह ही पाकिस्तानी विंग कमांडर शाहजुद्दीन का परिवार भी पाकिस्तान वायुसेना में अपनी सेवाएं दे रहा है।
- शाहजुद्दीन के पिता वसीमुद्दीन पाकिस्तान एयरफोर्स में एयर मार्शल हैं जिन्होंने एफ-16 और मिराज की उड़ान भरी है।
- 27 फरवरी को भारत में हमले की मंशा से घुसे पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों को भारत ने खदेड़ दिया था।
- इसी दौरान भारत ने उसके एक एफ-16 विमान को मार गिराया।
- एफ-16 उड़ा रहे शाहजुद्दीन पैराशूट से पीओके में सफलतापूर्वक उतर गए थे |
- वहां लोगों ने भारतीय वायुसेना का पायलट समझ कर हमला कर दिया।
- उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वह जीवन की लड़ाई हार गए।
uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमेंफेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर परफॉलो करें
यूट्यूबचैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें